ग्राहकों को यहां मिलेगी छोटे कॉमर्शियल वाहनों की सारी जानकारी, M&M ने CSC ग्रामीण ई-स्टोर से की ये साझेदारी
CSC Grameen eStore पर अब छोटे कॉमर्शियल वाहनों की जानकारी मिलेगी। अपने ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के साथ एक साझेदारी की है। इसके जरिए महिंद्रा के छोटे कॉमर्शियल व्हीकल्स की जानकारी लेने में ग्राहकों को काफी सहूलियत होगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने छोटे वाणिज्यिक वाहन (SCV) प्रोडक्ट की सीरीज के लिए सरकारी पहल सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर (CSC Grameen eStore) के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत महिंद्रा वाहन पूछताछ की सुविधा के लिए सीएससी ग्रामीण के डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी। वहीं, सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर एमएंडएम (Mahindra & Mahindra) को वास्तविक समय में ऑनलाइन लीड ट्रांसफर करेगी।
यहां मिलेगी छोटे कॉमर्शियल वाहनों की जानकारी
इस एसोसिएशन के माध्यम से सीएससी विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) नेटवर्क देश भर के सात लाख से अधिक गांवों में एमएंडएम टचप्वाइंट के रूप में काम करेगा। ग्राहक सुप्रो और जीतो (Supro and Jeeto) समेत इसकी चुनिंदा एससीवी (Small Commercial Vehicle) रेंज के बारे में पूछताछ करने के लिए अपने नजदीकी सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर पर जा सकते हैं।
ग्राहकों को मिलेगा इसका फायदा
सीएससी में मुख्य परिचालन अधिकारी ग्रामीण ई-स्टोर राजा किशोर ने कहा कि हम एम एंड एम (Mahindra & Mahindra) लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक गठजोड़ करके खुश हैं। सीएससी ग्रामीण ईस्टोर एक उपकरण के रूप में प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उत्पादों और सेवाओं को उनके आसपास के क्षेत्र में ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के लिए भारत सरकार की एक अग्रणी पहल है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि यह गठजोड़ ग्राहकों के अनुभव को और बढ़ाएगा। साथ ही ग्राहकों को ग्रामीण इलाकों में महिंद्रा स्मॉल कॉमर्शियल व्हीकल्स खरीदने में मदद करेगा।
सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर और इसका फायदा
आपको बता दें कि सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रवर्तित एक विशेष प्रयोजन वाहन है। उम्मीद है कि इस साझेदारी के बाद महिंद्रा के छोटे कॉमर्शियल व्हीकल्स को खरीदने वाले ग्राहकों को वाहनों से संबंधित जानकारी लेने में काफी सहूलियत होगी। लोग काफी आसानी से अपने पसंदीदा व्हीकल्स की डिटेल ले पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।