Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Alturas G4 के इंटीरियर फीचर्स हुए लीक, जानें क्या है खास और नया

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 18 Nov 2018 09:37 AM (IST)

    Mahindra Alturas G4 भारत में 24 नवंबर को लॉन्च हो रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mahindra Alturas G4 के इंटीरियर फीचर्स हुए लीक, जानें क्या है खास और नया

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Mahindra Alturas G4 भारत में 24 नवंबर को लॉन्च हो रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इसकी बुकिंग शुरू भी कर दी है, जहां ग्राहक 50,000 रुपये की राशि देकर इस नई प्रीमियम SUV को बुक कर सकते हैं। हालांकि, कार की लॉन्चिंग में अभी कुछ दिन बाकी है, लेकिन इस बीच Alturas G4 के इंटीरियर फीचर्स लीक हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसका का इंटीरियर का प्रीमियम और आकर्षक है। कार के डैशबोर्ड पर सिल्वर ऐक्सेंट्स के साथ की गई वुड फिनिशिंग इसे प्रीमियम लुक दे रही है। कार के कैबिन की बात करें तो इसका थीम रेडिश ब्राउन शेड के साथ ब्लैक कलर में दिया गया है।

    Alturas G4 की पीछे की सीट चोड़ी की गई है, जिससे लंबे सफर के दौरान आपको कम थकावट होगी। इसके बैक की सीट में लेगरूम के लिए अच्छी खासी जगह दी गई है। पीछे की सीट पर बड़े लोग भी आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

    इसके इन्फोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन दिया गया है। इसमें दिए ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट कर सकते हैं।

    इसमें दिया ऑटोमैटिक गियरलीवर देखने में काफी शानदार दिखता है। इसके डोर पैड के सामने और बगल में सिल्वर कलर का स्पिकर ग्रिल दिया है। वहीं, डोर हैंडल के पास सिल्वर फिनिशिंग दी गई है।

    Mahindra Alturas G4 में पावर के लिए 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 187 Bhp की मैक्सिमम पावर और 420 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। हालांकि, नई SUV में कंपनी पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं दे रही है, जो थोड़ा निराश कर सकता है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्युनर से होगा।

    Mahindra Alturas G4 के ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें Mercedes Benz से प्ररित 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, इसमें कंपनी मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दे रही है।