Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra 5-Door Thar टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें 3-डोर थार से कितनी होगी अलग

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 11:00 AM (IST)

    कंपनी भी अपने स्टाइल को और दमदार बनाने के लिए एसयूवी फाइव डोर वर्जन पर काम कर रही है।महिंद्रा थार 5 डोर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार में नई एलईडी हैडलाइट एस हैलोजन हेडलैंप देखने को मिल सकता है। 3 डोर वाली थार की एक्स शोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये के बीच है।

    Hero Image
    महिंद्रा थार 5 डोर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra Thar: भारतीय बाजार में महिंद्रा सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय कार थार है। लेकिन अभी कंपनी केवल 3 डोर लेआउट के साथ ही पेश करती है। कंपनी भी अपने स्टाइल को और दमदार बनाने के लिए एसयूवी फाइव डोर वर्जन पर काम कर रही है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है चलिए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिंद्रा थार 5 डोर

    हाल के दिनों में महिंद्रा थार 5 डोर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार में नई एलईडी हैडलाइट एस हैलोजन हेडलैंप देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही ये रिंग शेप वाले डीआरएल के साथ एलईडी यूनिट से लैस है। इसका डिजाइन 3 डोर वाली थार से काफी अलग है।

    डिजाइन

    3 डोर मॉडल को एक कन्वर्टेबल सॉफ्ट टॉप ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। इस कार को टेस्ट के दौरान देखा गया है। थार की तुलना में इसमें कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं। पिछले प्रोटोटाइप में एक नया हेडलाइन, एक फ्रंट आर्मरेस्ट, एक सनग्लास होल्डर और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ मिल सकता है ।

    इंजन

    आने वाली थार में 2.2-लीटर डीजल (128 एचपी) और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (150 एचपी) इंजन मिलता है। इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। इसमें 5-डोर वाले वर्जन में 4x4 के साथ ऑप्शनल 4x2 कॉन्फ़िगरेशन की मिलने की संभावना है। भारतीय बाजार में 3 डोर वाली थार की एक्स शोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये के बीच है। जबकि इससे अधिक कीमत पर 5 डोर वाली थार आएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Hyundai Cars Waiting Period 2023: त्यौहार से पहले हुंडई फैन्स के लिए खुशखबरी, कम हुआ इस कार का वेटिंग पीरियड

    जमकर बिकी Maruti की ये हैचबैक कार, लोगों को खूब पसंद आया इसका फेसलिफ्ट वर्जन, जानें इसमें क्या कुछ है खास