Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जापानी चलाएंगे मेड इन इंडिया Honda GB350, जानें कब से पहुंचेगी मार्केट में

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Thu, 24 Jun 2021 07:36 AM (IST)

    ये बाइक दो वेरिएंट्स में मौजूद है जिनमें स्टैंडर्ड GB 350 और GB350 S शामिल है। हाई-स्पेक एस ट्रिम में नए कलर ऑप्शन मिलेंगे जो स्टैंडर्ड ट्रिम के साथ उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अलावा इसमें भारतीय-स्पेक CB350 RS मॉडल की तरह ही प्रीमियम डीटेल्स मिलेंगी।

    Hero Image
    अब जापानी चलाएंगे मेड इन इंडिया Honda GB350

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda की मेड इन इंडिया GB350 मोटरसाइकिल अब जल्द ही जापानी मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। ये मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल्स 15 जुलाई 2021 से जापानी मार्केट में पहुंचना शुरू हो जाएंगी। ये दो वेरिएंट्स में मौजूद है जिनमें स्टैंडर्ड Honda GB 350, और Honda GB350 S शामिल है। हाई-स्पेक 'एस' ट्रिम में नए कलर ऑप्शन मिलेंगे जो स्टैंडर्ड ट्रिम के साथ उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अलावा, इसमें भारतीय-स्पेक CB350 RS मॉडल की तरह ही प्रीमियम डीटेल्स मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के विपरीत, जापानी मार्केट में इस मोटरसाइकिल को दो नई पेंट स्कीम में लॉन्च किया गया है। इन कलर ऑप्शंस में पर्ल डीप मड ग्रे और गनमेटल ब्लैक मेटालिक शामिल हैं। दूसरी ओर, भारत में उपलब्ध कलर ऑप्शंस की बात करें तो इनमें रेडिएंट रेड मेटैलिक और ब्लैक में पर्ल स्पोर्ट्स येलो आदि शामिल हैं।

    भारत में मिलने वाली CB350 RS को ही GB350 S के नाम से जापान में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 5,94,000 येन ( 3.94 लाख रुपये ) रखी गई है। ये मोटरसाइकिल 15 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगी। अगर बात करें भारत की तो इस मोटरसाइकिल की बिक्री 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में की जाती है।

    Honda CB350 RS को पावर देने के लिए 348.6cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है जो H’ness CB350 को भी पावर देता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 5,500rpm पर 20.78bhp की पावर और 3,000rpm पर 30Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। भारत-स्पेक मॉडल की तरह, GB350 को होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सेफ्टी फीचर से लैस किया जाएगा जो ट्रैक्शन-कंट्रोल सिस्टम का एक रूप है।