लॉन्च के महज एक दिन के भीतर ही बिक गई BMW की नई कार, जानें क्या है ऐसा खास
कंपनी की इस सेडान को बुक करने वाले ग्राहकों को अब वेटिंग लिस्ट में डाला जा रहा है वहीं अभी तक बीएमडब्ल्यू की इस कार की डिलीवरी को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। बता दें बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज सेडान का यह M340i xDrive टॉप एंड वैरिएंट है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW M340i xDrive Sold out : लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में बनाई गई सबसे फास्ट कार यानी M340i xDrive सेडान को अभी कुछ दिन पहले लॉन्च किया था। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि लॉन्च के महज एक दिन के भीतर ही इस कार की सभी यूनिट सेल हो गई हैं। जिसकी पुष्टि कंपनी ने की है। बता दें, बीएमडब्ल्यू एम3 आई xDrive की कीमत 62.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। जिसकी बुकिंग को अब बंद कर दिया गया है।
कंपनी की इस सेडान को बुक करने वाले ग्राहकों को अब वेटिंग लिस्ट में डाला जा रहा है, वहीं अभी तक बीएमडब्ल्यू की इस कार की डिलीवरी को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज सेडान का यह M340i xDrive टॉप एंड वैरिएंट है। जो काफी हद तक बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ की तरह दिखता है, लेकिन इसमें कंपनी ने कई नए डिजाइन को शामिल किया है।
नई बीएमडब्लू M340i xDrive ब्रांड की पहली स्थानीय-असेंबली M कार है। M340i मानक के रूप में ब्रांड के ऑल-व्हील-ड्राइव (xDrive) सिस्टम के साथ भी आती है। जिसमें चारो तरफ सेरियम ग्रे के साथ फ्रंट ग्रिल के लिए एक अलग पैटर्न मिलता है। इतना ही नहीं सेरियम ग्रे को बम्पर, ORVM, और एग्जॉस्ट पर भी दिया गया है। इसके अन्य डिजाइन हाईलाइट में लेजर लाइट हाई बीम के साथ बेहतर हेडलैम्प सिस्टम, एलईडी डीआरएल के लिए अलग डिज़ाइन शामिल है।
इस कार में बतौर फीचर्स इलेक्ट्रिक एडजेस्अेबल सीट्स, 12.3 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आईड्राइव इंटरफेस के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, एम्बियंट लाइटिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हरमन कार्डन 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, चार ड्राइविंग मोड आदि शामिल हैं। वहीं सुरक्षा के लिए बीएमडब्ल्यू M340i xDrive में छह एयरबैग, ब्रेकिंग के साथ क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।