Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car sales Report: लग्जरी कार मार्केट में Mercedes-Benz का दबदबा बरकरार, जानें कितनी बिकीं गाड़ियां

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 14 May 2023 12:14 PM (IST)

    अप्रैल में मर्सिडीज-बेंज की 1149 गाड़ियों की बिक्री हुई है जो अप्रैल 2022 में बेचे गए 1061 गाड़ियों की तुलना में अधिक है। यहां तक कि मर्सिडीज अप्रैल में सबसे अधिक बिकने वाली लग्जरी कारों की लिस्ट में सबसे टॉप पर है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    अप्रैल 2023 में इन लग्जरी कारों की रही सबसे अधिक डिमांड

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। FADA ने लग्जरी कारों की अप्रैल में हुई सेल्स की रिपोर्ट जारी कर दी है। भारत में BMW , Mercedes, Jaguar Land Rover जैसी लग्जरी कारों की बिक्री पहले की तुलना में काफी तेज हो गई है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप लग्जरी ब्रांड्स के बारे में जिनकी सेल्स अप्रैल 2023 में सबसे अधिक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल 2023 में इन लग्जरी कारों की रही सबसे अधिक डिमांड

    मर्सिडीज-बेंज

    अप्रैल में मर्सिडीज-बेंज की 1,149 गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2022 में बेचे गए 1,061 गाड़ियों की तुलना में अधिक है। यहां तक कि मर्सिडीज अप्रैल में सबसे अधिक बिकने वाली लग्जरी कारों की लिस्ट में सबसे टॉप पर है।

    बीएमडब्ल्यू

    BMW अप्रैल सेल्स रिपोर्ट में अपनी दूसरी पॉजिशन बरकरार रखी है। अप्रैल 2023 में बीएमडब्ल्यू की 866 गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल सामान अवधी में बेची गई गाड़ियों 1,004 की तुलना में कम है।

    जगुआर लैंड रोवर

    तीसरे नंबर पर जगुआर लैंड रोवर है। इस गाड़ी को अप्रैल में 150 लोगों ने खरीदा, जो पिछले साल 2022 के अप्रैल में ये संख्या 120 थी।

    वोल्वो -

    अप्रैल 2022 में वोल्वो की129 गाड़ियां बिकीं, जो पिछले साल सामान अवधि की तुलना में कम है। अप्रैल 2022 में 145 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की गई थी।

    ऑडी -

    अप्रैल में ऑडी की 134 यूनिट (सीबीयू) के माध्यम से बिकी हैं। अप्रैल 2022 में केवल 25 यूनिट गाड़ियों की ही बिक्री हुई थी। इस साल कंपनी ने सेल्स के मामले में काफी ग्रोथ की है।

    पोर्श

    पिछले महीने पोर्श की कुल 55 इकाइयां बिकीं, अप्रैल 2022 में इस गाड़ी को 53 लोगों ने खरीदा है। इसका मतलब ये है कि कंपनी सालान आधार पर पॉजिटिव ग्रो कर रही है।