Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने इन लग्जरी कारों का रहा बोल-बाला, मर्सिडीज-बेंज ने मारा टॉप

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 10:02 AM (IST)

    Luxury cars Sales Repor Aug मर्सिडीज-बेंज 1021 इकाइयों की बिक्री के साथ टॉप पर है इसके बाद बीएमडब्ल्यू और जगुआर लैंड रोवर हैं जिन्होंने क्रमशः 1017 इकाइयों और 237 इकाइयों की बिक्री की है। अगर आप भी नई लग्जरी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे दी गई लिस्ट आपके काफी काम में आ सकती है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    पिछले महीने बिकने वाली लग्जरी कारों की सूची

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत का लग्जरी कार मार्केट भी तेजी से ग्रो कर रहा है। इस मार्केट में Mercedes-Benz हर बार की तरह इस बार भी टॉप पर रही है। अगर आप भी नई लग्जरी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पिछले महीने सबसे अधिक बिकने वाली लग्जरी कारों में किसी एक चुन सकते हैं। आइये जानते हैं अगस्त 2023 में बिकने वाली टॉप लग्जरी कारों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Luxury carmaker sales for August 2023:

    मर्सिडीज-बेंज 1,021 इकाइयों की बिक्री के साथ टॉप पर है, इसके बाद बीएमडब्ल्यू और जगुआर लैंड रोवर हैं, जिन्होंने क्रमशः 1,017 इकाइयों और 237 इकाइयों की बिक्री की है।

    मर्सिडीज-बेंज

    पिछले महीने मर्सिडीज-बेंज ने 1,021 इकाइयों की बिक्री की है, जो पिछले साल समान अवधि में बेची गई 1,064 यूनिट से कम है।

    बीएमडब्ल्यू -

    पिछले महीने BMW ने 1,017 इकाइयों की बिक्री की है, जो पिछले साल समान अवधि में बेची गई 882 इकाइयों से अधिक है।

    जगुआर लैंड रोवर

    पिछले महीने जगुआर लैंड रोवर ने 237 इकाइयों की बिक्री की है, जो पिछले साल 2022 के समान अवधि में बेची गई 170 यूनिट से कम है।

    वोल्वो

    पिछले महीने वोल्वो ने 145 इकाइयों की बिक्री की है, जो पिछले साल 2022 के समान अवधि में बेची गई 115 यूनिट से कम है।

    ऑडी

    पिछले महीने ऑडी ने 76 इकाइयां (सीबीयू) की बिक्री की है, जो पिछले साल 2022 के समान अवधि में बेची गई 45 यूनिट से अधिक है।

    पोर्शे

    जुलाई 2023 में पोर्शे की कुल 75 लग्जरी गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो जुलाई 2022 में 59 यूनिट से कम है।