Genesis की G80 लग्जरी सेडान भारत में आई नज़र, अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में BMW और Mercedes को देती है टक्कर
दिग्गद वाहन निर्माता कंपनी हुंडई लग्जरी सब-ब्रांड Genesis की कारें अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में पहले से मौजूद हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में कंपनी की पिछले साल लांच हुए लग्जरी सेडान Genesis G80 को हाल ही में भारत में देखा गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की प्रीमियम सब-ब्रांड Genesis भारत में जल्द ही अपनी एसयूवी के साथ प्रवेश करने वाली है, इस बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं। लेकिन अब इसे लेकर एक नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस लग्जरी ब्रांड की सेडान को भी भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। खबरों के मुताबिक पिछले साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में लांच हुई Genesis G80 को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर फर्राटा भरते हुए देखा गया है।
Genesis G80 की बात करें तो कंपनी ने इसे पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में बिक्री के लिए उतारा था। यह कार कंपनी की तीन सेडान में से एक है, इसके अलावा Genesis की दो एसयूवी और तीन सेडान आती है, जिनमें Genesis G90, और Genesis G70 सेडान कारों का नाम भी शामिल है। कोरियन दिग्गज वाहन मेकर की लग्जरी सब-ब्रांड Genesis की G80 अपनी बाकी दोनों कारों यानी G70 और G90 के बीच का मॉडल है। यह कार G70 से ऊपर और G90 नीचे आती है। फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में इसकी टक्कर BMW की 5 Series और Mercedes-Benz E-Class से है।
Genesis G80 सेडान के भारत में लांच होने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सिर्फ स्पाइ फोटोज़ के जरिये इस बात की किसी भी हाल में पुष्टि नहीं की जा सकती की कंपनी ने अपनी इस कार को भारत में लांच करने की तैयारी कर ली है। इतना जरूर है कि इसके भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखने से एक बज़़्ज Buzz जरूर बनेगा और कयास भी जरूर लगा जाएंगे कि क्या यह लग्जरी कार अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में लांच के बाद अब घरेलू ग्राहकों को लुभाने के लिए भारत में भी लांच की जा सकती है। लेकिन इस बारे में फिलहाल फाइनल वर्डिक्ट दे पाना जल्द बाज़ी होगी।
हुंडई ने Genesis नाम को मूल रूप से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपनी लक्जरी सेडान कारें बेचने के रूप में शुरू किया था। लेकिन बाद में यानी साल 2015 में, कंपनी ने इसे लक्जरी कारों के लिए एक स्टैंडअलोन सब-ब्रांड बनाने का फैसला किया। हुंडई के इस लग्जरी सब-ब्रांड के तले कंपनी Genesis की तीन सेडान के साथ दो एसयूवी GV80 और GV70 भी बनाती है। Genesis की कारें भारत में कब प्रवेश करेंगी इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन एक बात निश्चित तौर पर कही जा सकती है, कि Genesis पहले एसयूवी को भारतीय बाज़ार में लांच करेगा। हां यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि भारत में आने वाली Genesis की पहली एसयूवी कौन सी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।