Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lotus ने पेश की Theory 1 Concept इलेक्ट्रिक कार, 2.5 सेकंड में पकड़ लेती है 0 से 100km/h तक की स्पीड

    Updated: Wed, 18 Sep 2024 06:00 PM (IST)

    वाहन निर्माता कंपनी Lotus ने नई इलेक्ट्रिक कार Theory 1 Concept को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में 986 bhp की पावर जनरेट करने की क्षमता है। इसकी वजह से कार 2.5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 km/h तक की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके दरवाजे आगे के बजाय पीछे की तरफ खुलते हैं। आइए जानते हैं यह किन फीचर्स के साथ पेश हुई है।

    Hero Image
    Lotus Theory 1 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार पेश।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Lotus ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Theory 1 कॉन्सेप्ट को पेश किया है। इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है। वहीं, इसका डिजाइन ईवी एस्प्रिट से इंस्पायर्ड है। इसका पॉइंट वेज डिजाइन जो एक प्रमुख नोज ब्लेड और थिन, बूमरैंग के साइज के हेडलैंप्स दिए गए हैं। हालांकि कैब-फॉरवर्ड डिज़ाइन मिड-इंजन एस्प्रिट लेआउट के जैसे ही है। इसका अल्ट्रा-स्लीक टेल लाइट्स, एलिवेटेड एडजस्टेबल स्पॉइलर और रियर में विशाल डिफ्यूज़र अलग दिखता है। इतना ही नहीं इसमें डायहेड्रल सिंक्रो-हेलिक्स डोर्स दिए गए हैं, जो कोएनिगसेग के सिमिलर है। यह दरवाजे सामने के बजाय पीछे की तरफ खुलते हैं। आइए जानते हैं कि यह और किन फीचर्स के साथ आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lotus Theory 1 Concept: फीचर्स

    1. इसमे इंटेग्रेटेड बैटरी, रिसाइकिल कार्बन टब, तथा कम्पोजिट और पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है।
    2. मोटर और सस्पेंशन यूनिट, जिसमें रेसिंग और वेरिएबल डैम्पर्स से प्रभावित पुल-रॉड डिज़ाइन दिया गया है।
    3. हेड-अप डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, स्टीयरिंग व्हील पर छोटी स्क्रीन और हेडरेस्ट में स्पीकर दिए गए हैं।
    4. इसके स्टीयरिंग व्हील और पैडल सभी ड्राइवर की तरफ मूव करते हैं, यानी ड्राइवर इसे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
    5. कार में स्टीयर-बाय-वायर का फीचर दिया गया है, जिससे ड्राइवर जो हर मोड़ पर सटीकता और कंट्रोल को बेहतर बनाता है।

    Lotus Theory 1 Electric Concept

    यह भी पढ़ें- BMW XM Label भारत में हुई लॉन्च; बिकेगी सिर्फ एक यूनिट, 3.8 सेकंड में 0 से 100kmph पकड़ती है स्पीड

    Lotus Theory 1 Concept: पावरट्रेन

    इसमें डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और एक 70kwh बैटरी दी गई है, जिसे पीछे की मोटर के करीब लगाया गया है। दोनों मोटर 986 bhp की पावर जनरेट करते हैं, जिसकी वजह से यह इलेक्ट्रिक कार 2.5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 km/h तक की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 320km/h है। कंपनी दावा कर रही है कि उनकी यह गाड़ी 402 किलोमीटर तक का रेंज देगी।