Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेटिंग पीरियड की मार! इन गाड़ियों को इस दिवाली बुक करेंगे तो अगले Diwali तक मिल सकती है डिलीवरी

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 06:26 PM (IST)

    वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों ने अपने प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है। हालांकि गाड़ियों की डिमांड इतना ज्यादा इस फेस्टिव सीजन में है कि कंपनियां सभी ग्राहकों तक अपनी गाड़ियां नहीं पहुंचा पा रही हैं इसलिए वेटिंग पीरियड बढ़ रहा है।

    Hero Image
    इन गाड़ियों की बढ़ती डिमांड के चलते बढ़ा वेटिंग पीरियड

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में कुछ हाई-डिमांड कारें ऐसी भी हैं, जिन्हें इस साल बुक करेंगे तो इसी समय अवधी में अगले साल आप तक पहुंचेगी। अगर आप भी नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इन गाड़ियों के बारे में जरूर जान लें। अगर आपके पास साल भर से अधिक का समय है तो आप इन गाड़ियों के स्वागत के लिए इंतजार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमीकंडक्टर की कमी कम होती दिख रही है, यही वजह है कि वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों ने अपने प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है। हालांकि, गाड़ियों की डिमांड इतना ज्यादा इस फेस्टिव सीजन में है कि कंपनियां सभी ग्राहकों तक अपनी गाड़ियां नहीं पहुंचा पा रही हैं इसलिए वेटिंग पीरियड बढ़ रहा है।

    Mahindra XUV700

    Mahindra XUV700 की वेटिंग पीरियड वेरिएंट के आधार पर 16 महीने तक की है। हाल ही में लॉन्च हुई ब्रेजा की वेटिंग पीरियड भी अधिक बताई जा रही है।

    महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का अलग ही जलवा

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की डिमांड इतनी ज्यादा है कि बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे के भीतर इसके 1 लाख से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी थी। जिसकी वजह से इस गाड़ी का वेरिएंट के आधार पर वेटिंग पीरियड 21 महीने तक हो गया है।

    किआ कैरेंस

    किआ कैरेंस इस साल के शुरूआत में लॉन्च हुई थी। एडवांस फीचर्स से लैस इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको लगभग 20 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

    स्कॉर्पियो एन, ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के नाम शामिल

    हाल ही में लॉन्च की गई स्कॉर्पियो एन, ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी लोकप्रिय कारें लॉन्च होते ही हाई-वेटिंग पीरियड वाली कारों की सूची में शामिल हो गई हैं, क्योंकि इन गाड़ियों की ताबड़-तोड़ बुकिंग हुई है। इनका वेटिंग पीरियड इतना ज्यादा है कि अगर इस दिवाली आप बुक करेंगे तो अगले साल आने वाली दिवाली तक आपको इसकी डिलीवरी मिलेगी। ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर की वेटिंग पीरियड लगभग 6 महीने है।

    ये भी पढ़ें

    परिवार के लिए चाहिए सुरक्षित कार तो इन गाड़ियों पर कर सकते हैं भरोसा, ग्लोबल एनकैप ने किया प्रमाणित

    Tata Altroz CNG के लॉन्च से पहले ही जानें कंपनी इसमें क्या कुछ देगी खास, यह कितनी किफायती ?

    comedy show banner