Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Loan: लॉकडाउन में कार खरीदनें पर हो सकती है मोटी बचत, बैंकों ने सस्ती ब्याज दर पर लोन देने के लिए वेबसाइट को किया अपडेट

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 08:53 AM (IST)

    अगर आप अपनी कार पंजाब एंड सिंध बैंक से फाइनेंस कराते हैं तो बैंक आपकी ईएमआई 7.0% के ब्याज दर के हिसाब से तय करेगा। इसके साथ ही बैंक द्वारा प्रोसेसिंग फीस पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है जो 30 जून तक लागू होगी।

    Hero Image
    वर्तमान में आईडीबीआई बैंक सबसे कम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Car Loan Interest Rate:  कुछ सालों पहले तक वाहन और घर को खरीदना सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए आसान होता था, जो लखपति होते थे। वाहन को खरीदनें के लिए एक मुश्त कैश की जरूरत होती थी। लेकिन बीते कुछ समय में लोन पर सामान लेने की प्रथा ने लोगों के व्यवहार के कई तरह के बदलाव किए हैं। आज भारतीय बाजार में ना सिर्फ सरकार बैंक बल्कि प्राइवेट बैंक और कई फाइनेंस संस्थाएं ग्राहकों की सुविधा के अनुसार लोन मुहैया कराती हैं। हालांकि इनकी ब्याज दर अलग अलग होती हैं। इसी विषय पर आज हमारा यह लेख है। आइए विस्तार से बताते हैं, कि कौन-से बैंक से लोन लेने पर आप अपनी मासिक ईएमआई में कुछ पैसे बचा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में सबसे कम ब्याज पर फाइनेंस करता बैंक: उदाहरण के तौर पर मान लिजिए कि आपने बैंक से 10 लाख रुपये का लोन लिया है, जिसे चुकाने की समय अवधि 7 साल है। तो इस पर बैंक द्वारा दिए गए ब्याज दर के हिसाब से आपकी मासि​क ईएमआई तय होती है। वर्तमान में सबसे सस्ता कार लोन पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा दिया जा रहा है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार अगर आप अपनी कार पंजाब एंड सिंध बैंक से फाइनेंस कराते हैं, तो बैंक आपकी ईएमआई 7.0% के ब्याज दर के हिसाब से तय करेगा। इसके साथ ही बैंक द्वारा प्रोसेसिंग फीस पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है, जो 30 जून तक लागू होगी।

    इसके बाद दूसरे नंबर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा मौजूद हैं, जो 7.25 फीसदी चार्ज पर वाहन फाइनेंस कर रहे हैं। वहीं पंजाब नेश्नल बैंक और कैनरा बैंक 7.30 फीसदी पर लोन मुहैया करा रहे हैं। बताते चलें, कि वाहन को खरीदना आपकी इच्छा के अनुसार किया गया कार्य है, इसलिए इस पर सरकार की तरफ से कोई खास छूट नहीं दी जाती है। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक शिक्षा ऋण पर सबसे कम दरों की पेशकश करते हैं।

    वहीं प्राइवेट बैंक की बात करें तो वर्तमान में आईडीबीआई बैंक(IDBI) सबसे कम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक 7.50 फीसदी की दर से वाहन लोन मुहैया करा रहा है। जिसके हिसाब से 10 लाख के लोन पर ईएमआई करीब 15,340 रुपये बैठती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 7 फीसदी से लेकर 8 फीसदी तक बैंको द्वारा दिया जा रही ब्याज दर आपकी मासिक ईएमआई पर 700 रुपये तक का अंतर करती है।  

    comedy show banner