Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिव सीजन 2024 में लॉन्च हुई स्पेशल एडिशन कारें, लिस्ट में Hyundai, Kia और Honda की गाड़ियां शामिल

    Special Edition Cars Launched 2024 भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। इस सीजन में वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए स्पेशल एडिशन लॉन्च की है। हम यहां पर आपको उन गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनके स्पेशल एडिशन लॉन्च हुए है। हमारी इस लिस्ट में Hyundai Kia से लेकर Renault तक की गाड़ियां शामिल है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 19 Sep 2024 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    त्यौहारी सीजन 2024 से पहले लॉन्च की गई सभी स्पेशल एडिशन कारों की लिस्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्पेशल एडिशन गाड़ियों की खासियत लोगों को दूसरों से खास एहसास कराती हैं। यह कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नियमित मॉडल से अलग दिखाई देती है। कभी-कभी यह एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ भी आती है। हर साल की तरह इस साल भी फेस्टिव सीजन के समय कुछ गाड़ियों का स्पेशनल एडिशन लॉन्च हुए हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी गाड़ियां लॉन्च हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta Knight Edition

    हुंडई ने क्रेटा का नाइट एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें अंदर और बाहर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें न केवल बाहर बल्कि अंदर की कई बदलाव किए गए हैं। अंदर की तरफ ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है। नाइट एडिशन में कोई अतिरिक्त फीचर शामिल नहीं किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें- BYD eMAX 7 भारत में 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 530 किमी

    Hyundai Venue Adventure Edition

    यह हुंडई की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है। वेन्यू को एडवेंचर एडिशन के रूप में एक नया स्पेशल एडिशन दिया गया है। इसमें एक मात्र नया फीचर डुअल-कैमरा डैशकैम दिया गया है। इसे एक नया रेंजर खाकी एक्सटीरियर शेड दिया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.15 लाख रुपये है।

    Kia Gravity Edition Cars

    किआ ने हाल में सोनेट, सेल्टोस और केरेंस के लिए ग्रेविटी एडिशन लेकर आई है। यह स्पेशल एडिशन अधिक किफायती मूल्य पर वायरलेस फोन चार्जर, डैश कैम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिल रहा है। किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये है। किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 16.63 लाख रुपये से लेकर 18.21 लाख रुपये के बीच है। केरेंस ग्रेविटी एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 12.09 लाख रुपये है।

    Honda Elevate Apex Edition

    होंडा ने अपने एलिवेट के लिए स्पेशल एडिशन लेकर आया है। यह अब अब नए एपेक्स एडिशन में आती है, जो V और VX वेरिएंट में उपलब्ध है। इस एडिशन में एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइलिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसे सिल्वर एक्सेंट के साथ पियानो ब्लैक फ्रंट स्पॉइलर, पियानो ब्लैक रियर लोअर गार्निश और टेलगेट दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Swift खरीदने का है प्लान, 1 लाख डाउन पेमेंट देने पर हर महीने कितनी देनी होगी EMI

    Renault Night and Day Edition

    Renault ने लिमिटेड नाइट एंड डे एडिशन को पेश किया है। जिसमें क्विड, काइगर और ट्राइबर शामिल है। इस स्पेशल एडिशन में ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन व्हाइट पेंट शेड दिया गया है। इसकी केवल 1,600 यूनिट ही बनाई गई है। इसके रेनॉल्ट क्विड नाइट एंड डे एडिशन एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है। वहीं, रेनॉल्ट काइगर नाइट एंड डे एडिशन एक्स-शोरूम कीमत मैनुअल वर्शन के लिए 6.75 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वर्शन के लिए 7.25 लाख रुपये है। जबकि रेनॉल्ट ट्राइबर नाइट एंड डे एडिशन एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख रुपये है।