सिर्फ 1 मिनट में सीखें FASTag Annual Pass एक्टिव करना, नितिन गडकरी ने वीडियो जारी कर बताया प्रोसेस
NHAI ने 15 अगस्त को FASTag Annual Pass लॉन्च किया है। इसके द्वारा कार जीप और वैन मालिक 3000 रुपये में पूरे साल 200 बार टोल क्रॉस कर सकते हैं। यह पास देश के सभी नेशनल हाईवे पर काम करेगा जिससे टोल की औसत लागत कम होगी। नितिन गडकरी ने इसे एक्टिव करने का तरीका बताया है जिसे राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI की वेबसाइट से किया जा सकता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 अगस्त को FASTag Annual Pass लॉन्च किया है। इसके एनुअल पास के जरिए कार, जीप और वैन मालिक केवल 3,000 रुपये में पूरे साल या 200 बार टोल क्रॉस कर सकते हैं। इस पास का इस्तेमाल देश के सभी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर काम करेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा हर टोल की औसत लागत घटकर करीब 15 रह जाएगी, जबकि अभी तक आम तौर पर एक ट्रिप पर 50 से 60 रुपये तक खर्च करना पड़ता है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो जारी करके फास्टैग एनुअल पास को एक्टिव करने का सबसे आसान तरीका बताया है। आइए जानते हैं FASTag Annual Pass को आसानी से एक्टिव करने के तरीके के बारे में।
FASTag Annual Pass एक्टिव करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Say goodbye to toll hassles with the new #FASTag based Annual Pass! 🚗
Just ₹3,000 for 1 year or up to 200 crossings – seamless, smart, and stress-free travel on highways. No more frequent top-ups, just smooth rides ahead.
Download the Rajmargyatra app or visit… pic.twitter.com/53dNI7M5n0
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 18, 2025
- आपको सबसे पहले अपने फोन में राजमार्ग यात्रा ऐप (Android और iOS दोनों पर उपलब्ध) डाउनलोड करना होगा। आप सीधे NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। ध्यान रखें कि इंटरनेट कनेक्शन अच्छा हो और ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो।
- इस एप्लीकेशन में लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर या वाहन नंबर (VRN) का इस्तेमाल करें। इस दौरान आप यह सुनिश्चित करें कि आपका आपका FASTag पहले से एक्टिव हो। वह आपकी गाड़ी पर सही तरह से चिपका हो और ब्लैक लिस्टेड न हो। FASTag चेसिस नंबर पर रजिस्टर्ड न होकर VRN से जुड़ा हुआ हो। साथ ही भी चेक करें कि गाड़ी निजी/गैर-व्यावसायिक श्रेणी में आती हो।
- अब आपको अपने वाहन की पूरी डिटेल और FASTag ID को दर्ज करना होगा। जरूरत पड़ने पर RC, ओनर का ID प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। सबमिट करने से पहले सारी जानकारी ध्यान से चेक करें, ताकि कोई गलती न रहें।
- इसके बाद आपको FASTag Annual Pass के लिए 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। यह पेमेंट आप UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं। ध्यान रखें, वॉलेट बैलेंस से भुगतान स्वीकार नहीं होगा। भुगतान के बाद रसीद संभालकर रखें।
- पेमेंट और वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका पास मौजूदा FASTag पर सलाना पास एक्टिव हो जाएगा। आमतौर पर इसमें 2 घंटे लगते हैं, लेकिन कभी-कभी 24 घंटे तक का समय भी लग सकता है। एक्टिवेशन सफल होने पर SMS कन्फर्मेशन मिलेगा। आप ऐप या वेबसाइट पर भी स्टेटस चेक कर सकते हैं।
1,150 टोल प्लाजा पर लागू है पास
FASTag Annual Pass का इस्तेमाल पास पूरे देश में करीब 1,150 टोल प्लाजा पर किया जा सकता है। यह भुगतान के दो घंटे के भीतर एक्टिव हो जाता है। इसकी खासियत यह है कि यह एक बार 3000 रुपये में साल भर या 200 टोल क्रॉस करने तक बिना बार-बार रिचार्ज किए सफर किया जा सकता है।
4 दिन में ही 5 लाख यूजर
The #FASTag has reached yet another milestone in India’s journey towards seamless, technology-driven mobility. With over 5 lakh #FASTagBasedAnnualPass users onboarded within 4 days of launch, this initiative is transforming National Highway/National Expressway travel by providing… pic.twitter.com/WHNx1tUXXK
— NHAI (@NHAI_Official) August 18, 2025
FASTag Annual Pass को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इसके लॉन्च होने के बाद लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इससे सिर्फ 4 दिन में ही देशभर में 5 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं। सबसे ज्यादा एनुअल पास को तमिलनाडु में खरीदा गया है। इसके बाद कर्नाटक और हरियाणा का नंबर रहा। वहीं टोल प्लाजा पर सबसे ज्यादा लेन-देन तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में रिकॉर्ड किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।