Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Rover Defender 130 Revealed: लैंड रोवर की नई डिफेंडर से उठा पर्दा, बड़े केबिन के साथ हैं 8 लोगों के बैठने की क्षमता

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 07:18 AM (IST)

    Land Rover Defender 130 को 2+3+3 सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ लाया जाएगा। यानी कि इस गाड़ी की पहली पंक्ति में दो लोगों के बैठने की क्षमता और बाद के दोनों पंक्ति में तीन-तीन लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

    Hero Image
    Land Rover Defender 130 SUV हुई पेश, जानें इसकी खासियत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी कार निर्माता Land Rover अपने डिफेंडर रेंज में एक नए मॉडल को शामिल करने वाली है। यह नया मॉडल Defender 130 के नाम से जाना जाता है। इसकी खासियत है कि इसमें 8 लोगों के बैठने की क्षमता दी गई हैं और यह अपने रेंज में कंपनी का तीसरा मॉडल है। कंपनी के मुताबिक, नई डिफेंडर 130 पोर्टफोलियो में डिफेंडर 110 और डिफेंडर 90 से ऊपर आएगी। साथ ही इसे नए रंगों के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स से जोड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक और डिजाइन: लुक और डिजाइन के मामले में डिफेंडर 130 को 2+3+3 सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ लाया जाएगा। यानी कि इस गाड़ी की पहली पंक्ति में दो लोगों के बैठने की क्षमता और बाद के दोनों पंक्ति में तीन-तीन लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इस SUV को बाकी मॉडल के समान ही व्हीलबेस दिया गया और तीसरी-पंक्ति में जगह बनाने के लिए, रियर एक्सल के पीछे की लंबाई को 340mm तक बढ़ाया गया है। इसके अलावा, सवार को आरामदायक राइडिंग देने के लिए दूसरी पंक्ति के बूट स्पेस को 2,291 लीटर तक और तीसरी पंक्ति के बूट स्पेस को 1,232 लीटर तक बढ़ा दिया गया है।

    फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो नए डिफेंडर 130 में 28.95 सेंटीमीटर का PV प्रो टचस्क्रीन दिया गया है, साथ ही इसमें फोर ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इसमें आपको नेविगेशन सिस्टम, एक वेंटिलेशन सिस्टम, क्वाड-जोन जलवायु नियंत्रण और ट्रिम फिनिश देखने को मिलेगा। साथ ही डैसबोर्ड पर 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 11.4 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और केबिन एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम मिलता है।

    इंजन: पावरट्रेन के मामलें में Land Rover Defender 130 में दमदार 3.0 लीटर वाला माइल्ड-हाइब्रिड टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 296bhp की पावर और 470Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जानकारी के मुताबिक, इस SUV में एक ज्यादा पावर वाला P400 वेरिएंट भी शामिल किया जाएगा, जिसमें एक बड़ा 6-सिलेंडर इंजन है जो 395bhp की पावर और 550Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लाया जाएगा।

    `