क्या आपने देखी Lamborghini की नई कार के फीचर्स डिटेल्स? 15 जून को भारत में देगी दस्तक, मिलेगी 355 Kmph की टॉप स्पीड
Lamborghini Aventador Ultimae गैर-विद्युतीकृत V12 सुपरकारों में अंतिम मॉडल होगा क्योंकि कंपनी ने पुष्टि की है कि इसकी अगली V12 सुपरकार एक प्लग-इन हाइब्रिड होगी और 2024 तक कंपनी अपनी कार रेंज को पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाई कर देगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी भारत में अपनी नई एवेंटाडोर अल्टीमा (Aventador Ultimae) कार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कार से पिछले साल जुलाई में पर्दा उठाया गया और अब निर्माता ने इसे 15 जून, 2022 को लॉन्च करने का निर्णय लिया है। लेम्बोर्गिनी के बाकी मॉडल्स की तरह ही आगामी कार का लुक भी काफी शानदार होने वाला है और इसमें 6.5 लीटर का एस्पिरेटेड V12 पेट्रोल मोटर दिया जाएगा जो 355 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है। तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
पावरट्रेन
नई लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर अल्टीमा के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 6.5 लीटर वाला एस्पिरेटेड V12 पेट्रोल मोटर होगा जो अधिकतम 769bhp की पावर और 720Nm के टार्क जनरेट करता है। यह मॉडल मात्र 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त कर सकता है। वहीं, 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में इसे 8.7 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 355 किमी प्रति घंटे की है। खास बात है कि लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर अल्टीमा गैर-विद्युतीकृत V12 सुपरकारों में अंतिम मॉडल भी होगा, क्योंकि कंपनी ने पुष्टि की है कि इसकी अगली V12 सुपरकार एक प्लग-इन हाइब्रिड होगी और 2024 तक कंपनी अपनी कारों रेंज को इलेक्ट्रिफाई कर देगी।
फीचर्स
बाहरी लुक के मामलें में लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर अल्टीमा को नया फ्रंट बंपर, नया स्प्लिटर और स्टैगर्ड व्हील सेटअप मिलता है, जिसमें फ्रंट में 21-इंच यूनिट और रियर में 22-इंच यूनिट को जोड़ा गया है। इसमें आपको कार्बन-सिरेमिक ब्रेक भी मिलते हैं। वहीं, इसे 18 रंगों के साथ लाया जाएगा और एड पर्सनम प्रोग्राम विकल्प चुनने पर आप इसमें 300 से अधिक रंग विकल्प में से चुनाव कर सकते हैं। इसके फ्रंट स्प्लिटर, ओपन "वेंट" और फ्रंट और साइड एयर डक्ट्स के कारण इंजन और रेडिएटर कूलिंग को अनुकूलित किया गया है।
कीमत
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर LP 700-4 की शुरुआती कीमत 4.79 करोड़ रुपये है, जबकि S कूपे की कीमत 5.01 करोड़ रुपये हैं। इसके रेंज टॉपिंग एवेंटाडोर रोडस्टर एलपी 700 4 की कीमत 5.32 करोड़ रुपये हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।