Lamborghini Huracan Sterrato: लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई सुपरकार से उठाया पर्दा, दिखे कई शानदार फीचर्स
Lamborghini Huracan Sterrato सुपरकार के डिजाइन और लुक से पर्दा उठा दिया गया है। यह आखिरी ICE इंजन हो सकती है। साथ ही इसमें कई अपडेटेड फीचर्स को शामिल किया गया है। दूसरी तरफ जल्द ही Lamborghini Urus Performante भी लॉन्च होने वाली है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Lamborghini Huracan Sterrato Car: लग्जरी सुपरकार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई सुपरकार Huracan Sterrato के बाहरी लुक को पेश कर दिया है। यह ब्रांड का अंतिम दहन-इंजन वाला मॉडल होगा और इसे पूरी तरह से 30 नवंबर को मियामी में आर्ट बेसल में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा।
बता दें कि सामने आया मॉडल V10-संचालित सुपरकार का एक ऑफ-रोड वेरिएंट है और इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को 2019 में पहली बार दिखाया गया था।
कैसा है Huracan Sterrato का लुक
टीजर में सामने आए कार के लुक और डिजाइन को बेस मॉडल को अपडेट कर लाया गया है। इसमें नया फ्रंट बम्पर और स्टोन गार्ड, बोनट पर एक एलईडी लाइट बार, चारों ओर मोटी काली बॉडी क्लैडिंग, चंकी साइड स्कर्ट और रग्ड फेंडर फ्लेयर्स के साथ 3डी-प्रिंट दिया गया है। ब्लैक-आउट व्हील्स और अपडेटेड रियर बम्पर इसके लुक को और शानदार बनाते हैं। इसमें मानक हुराकैन की तुलना में ज्यादा उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है।
Lamborghini Huracan Sterrato इंजन पावर
आगामी Huracan Sterrato को पावरट्रेन के रूप में 5.2-लीटर वाला नेचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन दिए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 640hp की पावर देने में सक्षम है । साथ ही इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा जा सकता है। खास बात है कि यह वहीं इंजन है जो Huracan Evo में भी मिलता है, लेकिन इसे ज्यादा पावर के साथ लाया जा सकता है।
इसी महीने आ रही है नई कार
भारत में लॉन्च लॉन्च होने वाले मॉडल की बात करें तो अगले हफ्ते में सुपर लग्जरी कार लैंबोर्गिनी उरुस परफॉर्मेंट (Lamborghini Urus Performante) लॉन्च होने वाली है। इसे 24 नवंबर को लाया जा रहा है। यह मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में 16bhp ज्यादा पावर के साथ आएगा। कार में 4.0L ट्विन-टर्बो V8 इंजनदिया गया है, जो 666bhp की पावर और 850Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार में 306 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।