Lamborghini 63 ने पहली बार भरी समुद्र पर रफ़्तार, करीब 26 करोड़ रुपये कीमत के इस यॉट की जानें खास बात
इसके डिज़ाइन में लेम्बोर्गिनी कॉन्सेप्ट कार Terzo Millennio और Sian FKP 37 दोनों कारों से ली गई विशिष्ट Y-आकार की फ्रंट लाइट्स हैं और बो लाइट्स शामिल है। जिसकी कीमत करीब 3.5 मिलियन डॉलर यानी 26 करोड़ रुपये है

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Lamborghini Yacht : दुनिया भर में लैम्बोर्गिनी के वाहन अपनी स्पीड और शानदार लुक के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आज हम आपको किसी लैम्बोर्गिनी कार के बारे में नहीं बल्कि लेम्बोर्गिनी 63 यॉट के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, लेम्बोर्गिनी 63 यॉट ने इटालियन सी ग्रुप शिपयार्ड में पानी में दौड़कर लोगों का काफी ध्यान आकर्षित किया है।
जुलाई की शुरुआत में, इस यॉट के मालिक और डिजाइनरों ने हाई स्पीड परफॉर्मेंस, खास डिजाइन और लेम्बोर्गिनी से प्रेरित विशेषताओं को लोगाों तक पहुंचाने के लिए इस यॉट को पेश किया था। यहां खास बात यह है, कि इसे लेम्बोर्गिनी की 1963 फाउंडेशन के तहत तैयार किया गया और यह स्पीड बोट पूरी तरह से हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार Lamborghini Sián FKP 37 की तर्ज पर बना है।
सबसे फास्ट यॉट
लैम्बोर्गिनी 63 के कैबिन की बात करें तो इसमें लेम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार के सभी फीचर्स को शामिल किया गया है, इसकी प्रमुख सुविधाओं में कार्बन फाइबर मैटिरियल और प्रोटेक्टिव हार्डटॉप शामिल है, जो इसके वजन को कम करती है। इस यॉट में दो MAN V12-2000 hp इंजन का प्रयोग किया गया है। जो इसे 60 मील की समुद्री टॉप स्पीड देता है। जिसके चलते यह अब तक के Tecnomar बेड़े में सबसे फास्ट यॉट बन जाता है।
करीब 26 करोड़ रुपये कीमत
इसके डिज़ाइन में लेम्बोर्गिनी कॉन्सेप्ट कार Terzo Millennio और Sian FKP 37 दोनों कारों से ली गई विशिष्ट Y-आकार की फ्रंट लाइट्स हैं, और बो लाइट्स शामिल है। वहीं मालिक को एक्सटीरियर कलर और इंटीरियर लेआउट के दो विकल्प भी दिए गए हैं। जिसकी कीमत करीब 3.5 मिलियन डॉलर यानी 26 करोड़ रुपये है, इस मोटर यॉट में लेम्बोर्गिनी सुपर स्पोर्ट्स कारों की तरह इंटीग्रेटिड नेविगेशन और कंट्रोल सिस्टम के साथ लेम्बोर्गिनी कार कॉकपिट की झलक दिखाई देती है। वहीं प्रत्येक इंजन के लिए दो स्टार्ट-स्टॉप बटन एक लेम्बोर्गिनी कार के अंदर पाए जाने वाले बटन के समान हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।