Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalit Modi Car Collection: लग्जरी कार्स के शौकीन है ललित मोदी, देखें उनकी कार कलेक्शन

    Lalit Modi अभिनेत्री सुष्मिता सेन को डेट करने की खबर को लेकर चर्चा में है। आपको बता दें कि ललित मोदी कारों के काफी शौकीन है और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां है। तो चलिए इनके कार कलेक्शन को देखते हैं।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2022 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    Lalit Modi Car Collection में शामिल हैं कई शानदार कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बिजनेसमैन और भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुरू करवाने वाले ललित मोदी (Lalit Modi) इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वे बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। ललित व्यापार के साथ-साथ लग्जरी कारों का शौक भी रखते हैं और उनकी कारों की लिस्ट में Ferrari F12 जैसी सुपर लग्जरी कार से लेकर BMW 7 सीरीज जैसी कारें भी हैं। तो चलिए उनके कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bentley Mulsanne- कीमत 5.56 करोड़ रुपये

    6,752cc वाले दमदार पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली Bentley Mulsanne एक 5 सीटर वाली 8 सिलेंडर कार है, जिसकी लंबाई 5575mm, चौड़ाई 2208mm, व्हीलबेस 3266mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। यह लग्जरी कार एक पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है, जो 505bhp की पावर और 1,020Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी माइलेज 10.1 किमी प्रति लीटर है। इस कार को आप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं।

    Ferrari F12 Berlinetta- कीमत 4.48 करोड़ रुपये

    लग्जरी कार Ferrari F12 Berlinetta को ललित मोदी ने अपने 50वें जन्मदिन पर खरीद था। 6,262cc वाले इंजन के साथ आने वाली यह कार 305 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और इसमें आपको ट्विन टर्बोचार्ज V8 इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 505bhp की पावर और 1,020Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 8-स्पीड के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। बता दें कि यह कार दो वेरिएंट्स- फेरारी F12berlinetta और फेरारी F12berlinetta 2 के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    BMW 7 Series-1.42 करोड़

    बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में 1 डीजल इंजन और 1 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। डीजल इंजन 2,993cc का है जबकि पेट्रोल इंजन 2,998cc का है। यह लग्जरी कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है और इसकी माइलेज 11.86 से 39.53 किमी प्रति लीटर है।

    इस कार की लंबाई 5,238mm, चौड़ाई 2,169mm और एक व्हीलबेस है।

    McLaren 720s- कीमत 4.65 करोड़

    ललित मोदी की कार लिस्ट में McLaren 720s कार का नाम भी आता है। यह कार M840T वाले 3,994cc ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल के साथ आती है। यह मिड-माउंटेड कार का इंजन 710bhp की पावर और 770Nm का टार्क जनरेट करती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 341 किमी प्रति घंटे है। कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने पर 2.9 सेकेंड का समय लेती है।