Maruti WagonR चलाते समय लड़की ने नहीं पहना हेलमेट तो काट दिया Challan
पढ़ाई कर रही छात्रा का सिर्फ इस वजह से ई-चालान काट दिया कि उसने कार की ड्राइविंग के दौरान हेलमेट नहीं पहना हुआ था
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा (NLUO) में वाकलत की पढ़ाई कर रही छात्रा Shradha Das का सिर्फ इस वजह से ई-चालान काट दिया कि उसने कार की ड्राइविंग के दौरान हेलमेट नहीं पहना हुआ था। यह चालान शहर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा महिला ड्राइवर को जारी किया गया। बाद में उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, कटक, ओडिशा को चालान की तस्वीर ट्वीट की। कटक ट्रैफिक पुलिस ने महिला को ऑनलाइन चालान जारी किया, लेकिन जब उसने वाहन की स्थिति ऑनलाइन चेक की तो उसे पता चला कि चालान "हेलमेट नहीं पहने" के लिए है। महिला उस समय एक मारुति सुजुकी वैगनआर चला रही थी और कार नंबर पर चालान भेजा गया था। पहली बार में चालान जारी करने का सही कारण पता नहीं चल पाया है।
श्रद्धा ने फिर वैगनआर की तस्वीर के साथ ई-चालान की तस्वीर ट्वीट की और कहा कि वह कटके के RTO की ओर जा रही थी। कटक RTO ने इस गलती को स्वीकार कर लिया और कहा कि ड्रॉप-डाउन मेनू में सही अपराध का चयन नहीं किया गया था जब संबंधित अधिकारी चालान जारी कर रहा था। RTO ने यह भी कहा कि यह जानबूझकर गल्ति नहीं है और भविष्य में मोटर चालकों को इलेक्ट्रॉनिक चालान जारी करते समय पुलिस को अधिक सावधानी बरतने को कहा गया है। दास ने ई-चालान प्राप्त करने के दौरान ट्वीट में कहा कि यह RTO की कुप्रबंधन है, जो इस तरह के मुद्दों को पैदा करता है।
@rto_cuttack @CTOdisha @STAOdisha kindly explain why have I been accused of driving my CAR without helmet ?! @samajalive @odishasuntimes @timesofindia @sambad_odisha pic.twitter.com/e0NBrMZvEN
— Shradha Das (@ShradhaDas15) July 2, 2019
यह पहली बार नहीं है कि किसी कार चालक को हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना मिला है। इससे पहले Tata Nexon और दूसरी कारों के ड्राइवर को भी हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना मिला है। Nexon के केस में तो स्पॉट पर ही हाथ से काटा हुआ चालान दिया गया था। इतना ही नहीं, इससे पहले एक रॉयल एनफील्ड बाइक चलाने वाले इस स्पॉट पर ही चालान इस वजह से काटा गया कि उसने बाइक चलाते वक्त सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी।
हालांकि, यह समझ में आता है कि गलती से गलत अपराध के लिए ई-चालान जारी किया जा सकता है, ऑन-स्पॉट गलत चालान काटना हजम नहीं होता। हालांकि, पुलिस ने कहा कि वाहनों की अधिक संख्या मौके पर होने के कारण भ्रम हो जाता है जिसके चलते मौके पर जुर्माना जारी करना गलत हो जाता है।
फिलहाल इस बारे में पता नहीं चला है कि श्रद्धा से सही जुर्माना लिया गया है या RTO द्वारा इसे रद्द कर दिया गया है। भले ही हेलमेट न पहनने के लिए जुर्माना राशि केवल 100 रुपये हो, लेकिन किसी को गलत चालान मिलना हमेशा एक गलत संदेश की ओर इशारा करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।