पुलिस को चकमा देकर भागा KTM राइडर, व्हीली मार मनाई खुशी; ऑटो से पहुंच कॉप ने पकड़ा, देखें वीडियो
KTM Rider Viral Video रांची में एक KTM राइडर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में राइडर पुलिस से बचने के लिए यू-टर्न लेता है और बीच सड़क पर व्हीली मारकर जश्न मनाता है। पुलिसकर्मी ऑटो से पीछा करते हुए उसे पकड़ लेता है। राइडर को 150 रुपये का चालान भरने के बाद छोड़ दिया जाता है। घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में सोशल मीडिया पर कई मोटाव्लॉगर्स और राइडर्स अपने वीडियो पर व्यूज और लाइक्स को पाने के लिए तरह-तरह की चीजों के साथ ही खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं। वह चलते ट्रैफिक वाली सड़कों पर व्हीली और स्टॉप्पी मारते हैं। कुछ ऐसा ही मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है। यहां पर एक घटना ने दिखा दिया कि पुलिस से बच निकलने की खुशी कितनी देर टिकती है।
KTM राइडर का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक KTM राइडर इंटरसेक्शन पर पहुंचता है। वहां पर तैनात पुलिसकर्मी उसे रुकने के लिए इशारा करता है, लेकिन बाइक राइडर रुकने के बजाय यू-टर्न लेकर वहां से भाग निकला। इसके बाद KTM राइडर यहीं नहीं रूका उसने बीच सड़क पर पुलिस को चकमा देने का जश्न व्हीली मारकर मानई।
ऑटो से पहुंची पुलिस
पुलिस को चकमा देखर भागा बाइक राइडर कुछ दूर जाकर सड़क किनारे रुका और वहां पर मौजूद दो युवकों से बातचीत करने लगा। तभी पीछे से एक ऑटो आया और उसके सामने रुक गया। ऑटो से वही पुलिसकर्मी निकला, जिससे बचकर KTM राइडर भागा था। कॉप ने उसे वहीं पकड़ लिया और थाने/चेकपॉइंट लेकर पहुंचा।
लगाया इतना जुर्माना
चेकपॉइंट पर पुलिसकर्मी ने राइडर से पूछा कि उसने भागने की कोशिश क्यों की। फिर उसके डॉक्यूमेंट्स (RC और ड्राइविंग लाइसेंस) मोबाइल पर चेक किए। इसके बाद कॉप ने कैमरा ढक दिया और राइडर को 150 रुपये का चालान थमा दिया। वीडियो में मोटाव्लॉगर हंसते हुए कहता है कि पुलिस से भागना और व्हीली करना मुझे सिर्फ 150 रुपये में पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।