Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ktm 200 Duke खरीदने के लिए अब चुकाने होंगे ज्यादा दाम, जानें क्या कुछ है खास

    अगर आप भारतीय बाजार में मौजूद Ktm 200 Duke को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा दाम देने होंगे। (फोटो साभार Ktm)

    By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Sun, 24 May 2020 09:07 PM (IST)
    Ktm 200 Duke खरीदने के लिए अब चुकाने होंगे ज्यादा दाम, जानें क्या कुछ है खास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Ktm ने Ktm 200 Duke BS6 की कीमत में इजाफा कर दिया है। मार्केट में मौजूद इस 200cc वाली बाइक Ktm 200 Duke की कीमत अब ज्यादा हो गई है। यानी कि जो लोग इस बाइक को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत देनी होगी। यहां हम आपको Ktm 200 Duke के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं कि इसमें क्या कुछ दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Ktm 200 Duke में 199.5cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है जो कि 6750 Rpm पर 25 Hp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क जेनरेटकरता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

    डाइमेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम: डाइमेंशन की बात की जाए तो Ktm 200 Duke की सीट की ऊंचाई 810 mm, कर्ब वेट 134 किलो, व्हीलबेस 1245 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Ktm 200 Duke के फ्रंट में 4-पिस्टन रेडिएल फिक्स्ड कैलिपर डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

    सस्पेंशन और कीमत: सस्पेंशन के मामले में Ktm 200 Duke के फ्रंट में WP अपसाउड-डाउन Ø 43 mm सस्पेंशन दिया और रियर में WP मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वही कीमत की बात की जाए तो Ktm 200 Duke की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,61,421 रुपये है। इस बाइक की कीमत में 4,096 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इस बाइक की नई कीमत 1.77 लाख रुपये हो गई है।