Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming new car prices: जानें कब आएगी इन कारों की कीमत, यहा पढ़ें लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2022 02:33 PM (IST)

    ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले जुलाई 2021 के मुकाबले इस जुलाई 2022 में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री धीरे- धीरे Covid से उभरकर वापस से पटरी पर लौट रहा है।

    Hero Image
    जानें कब आएगी इन कारों की कीमत, यहा पढ़ें लिस्ट

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। इस साल भारतीय बाजार में कई कारें लॉन्च होने वाली है। हालांकि जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले जुलाई 2021 के मुकाबले इस जुलाई 2022 में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री धीरे- धीरे Covid से उभरकर वापस से पटरी पर लौट रहा है। आने वाले दिनों में इन कारों की कीमत भी सामने आने वाली है। आज हम आपको बताएंगे आखिर वो कौन-कौन सी कार है जिसकी कीमत आना बाकी है, तो चलिए इस लिस्ट के जरिए समझते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Urban Cruiser Hyryder

    काफी लंबे इंतजार के बाद टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर Hyryder की कीमत की घोषणा 16 अगस्त को करेगी। आपको बता दें ये  एसयूवी ई, एस, जी और वी  वेरिएंट्स में उपलब्ध है। आने वाली अर्बन क्रूजर में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। एक में 1.5 लीटर इंटेलिजेंट हाइब्रिड इंजन विकल्प में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ डुअल पावर सिस्टम भी है। वहीं दूसरे में स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर के-सीरीज इंजन मिलता है।

    Maruti Suzuki Alto K10

    मारुति सुजुकी का नाम आज से नहीं लोगों के दिलों पर कई सालों से राज कर रहा है वहीं पिछले कुछ सालों से ऑल्टो हैचबैक एंट्री लेवल सेगमेंट में छाई हुई है हालांकि देश में नए मॉडलों ने हज पर मैं को पूरी तरह से टक्कर देने की कोशिश भी की है वही कंपनी अपने खोए हुए इसी रात को वापस लौटाने के लिए भारतीय बाजार में 18 अगस्त को अपनी नई गाड़ी ऑल्टो  K10 को लॉन्च करने वाले हैं ये अपडेटेड मॉडल हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ), वीएक्सआई+ और वीएक्सआई+ (ओ) जैसे सात वेरिएंट विकल्पों में मिलेंगी। इसका इंजन फाइव-स्पीड मैनुअल और एजीएस दोनों ऑप्शन के साथ आएगा।

    Mahindra Scorpio Classic  

    महिंद्रा अपने स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों की घोषणा 20 अगस्त को करेगी। वही यह मॉडल पूरी तरह से उत्पादन के लिए तैयार हो गया है देश में इसका अनावरण भी किया गया है। आपको बता दें ये कुल दो वेरिएंट्स: S और S11 में उपलब्ध होगा। इसके नए फीचर्स में रिफ्रेश प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, छह वर्टिकल क्रोम स्टेट्स के साथ रीडिजाइंड ग्रिल और ट्विन पीक्स लोगो भी शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें 17 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी टेल लाइट्स और डुअल-टोन क्लैडिंग भी है। इंजन की बात करें तो इसमें 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, mHawk डीजल इंजन द्वारा इसे संचालित किया जाएगा।  जो 130bhp और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन कुल छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ  ही आएगा।