Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्या होता भारत NCAP, लोगों को सुरक्षित कार खरीदने के लिए कैसे मिलेगी मदद

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 03:35 PM (IST)

    Bharat NCAP भारत एनसीएपी को शुरू करने के लिए ड्रॉफ्ट जीएसआर नोटिफिकेशन (GSR Notifications) को नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही भारत में बनने वाली कार के निर्यात को बढ़ाने का मौका मिलेगा और देश के ऑटो सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    भारत NCAP के आ जाने से लोगों को क्या होगा फायदा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में वाहनों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्टार रेटिंग देने के लिए जनता की राय ले रहे हैं। यह कारों को सुरक्षित बनाने और वाहन दुर्घटनाओं को कम करने का एक प्रयास है। आइये जानते हैं क्या होता है भारत NCAP और इससे क्या होगा फायदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत NCAP क्या है?

    कार में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई कंपनियां अपनी नई कार की असेसमेंट कराती है। इन कार की रेटिंग के लिए Global NCAP (New Car Assessment Program)के पास अपनी कार को भेजना पड़ता है पर अब सरकार सेफ्टी का एक नया पहल लेके आई है। अब भारत कार की सेफ्टी खुद ही करेगा और अपनी कार को सेफ्टी रेटिंग दे सकेगा इस रिपोर्ट को क्रैश टेस्ट रेटिंग Bharat NCAP जारी करेगा।

    भारत NCAP के फायदे

    के जरिए ग्राहकों को स्टार रेटिंग के आधार पर सुरक्षित कार मिल पाएगी और इस रेटिंग के जरिए लोग अपनी कार सुरक्षा के लिहाज से खरीद सकेंगे। भारत में स्टार रेटिंग वाहन निर्माता कंपनियों को एक सुरक्षित कार बनाने के लिए प्रेरित करेगा। भारत एनसीएपी को शुरू करने के लिए ड्रॉफ्ट जीएसआर नोटिफिकेशन (GSR Notifications) को नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही भारत में बनने वाली कार के निर्यात को बढ़ाने का मौका मिलेगा और देश के ऑटो सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

    इस पहल का उद्देश्य कैलेंडर वर्ष 2020 के दौरान देश में कुल 3,66,138 सड़क दुर्घटनाओं में गतिशीलता को सुरक्षित बनाना है, जिसमें 1,31,714 मौतें हुई हैं।

    हाल ही में, गडकरी ने कहा था कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत की कमी लाना है।