Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्या होता है सेमीकंडक्टर और कारों के किन पार्ट्स में होता है इसका इस्तेमाल

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Sat, 04 Sep 2021 07:51 AM (IST)

    Semiconductor को लेकर आजकल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी उठापटक चल रही है। दरअसल किसी भी कार के लिए सेमीकंडक्टर बेहद जरूरी होते हैं और इन्हीं की बदौलत कार निर्माता कम्पनियां अपने वाहनों में हाईटेक फीचर्स जोड़ पाती हैं।

    Hero Image
    Semiconductor Use in Automobile Industry and Why it is Important

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आजकल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी दिक्कतों से जूझ रही है और इसके पीछे वजह है सेमीकंडक्टर्स की कमी। दरअसल आजकल की कारों में काफी हाईटेक फीचर्स को शामिल किया जाता है और इन फीचर्स के लिए जरूरत पड़ती है सेमीकंडक्टर की, हालांकि पिछले एक साल से देश में कोविड-19 की वजह से जो हालत रहे हैं उनके चलते सेमीकंडक्टर्स का उत्पादन भी काफी घट गया है जिसकी वजह से वाहन निर्माता कंपनियों तक इनकी सप्लाई नहीं हो पा रही है। सेमीकंडक्टर की सप्लाई घटने से ऑटो इंडस्ट्री अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रही है नतीजतन प्रोडक्शन की गति धीमी पड़ गई है। सेमीकंडक्टर्स किसी कार के लिए कितने जरूरी होते हैं ये बात आप इसी उदाहरण से समझ सकते हैं कि सेमीकंडक्टर की कमी के चलते महिंद्रा और मारुति सुजुकी ने अपना प्रोडक्शन कम कर दिया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसान भाषा में जानें क्या होता है सेमीकंडक्टर

    सेमीकंडक्टर का मतलब अर्धचालक होता है और इसका इस्तेमाल करंट को नियंत्रित करने में किया जाता है। सेमीकंडक्टर असल में सिलिकॉन से बनाए जाते हैं जो चिप फॉर्म में होते हैं। मौजूदा समय में जितनी भी कारे मार्केट में अवेलेबल हैं उन सभी में सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। इनका इस्तेमाल करंट को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। इनके बगैर मौजूदा कारों की कल्पना करना बेकार है क्योंकि ये ना हों तो कार के हाईटेक फीचर्स को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आपकी कार चुनिंदा फीचर्स के साथ ही अवेलेबल होगी। कारों को चलता फिरता कंप्यूटर बनाने में सेमीकंडक्टर की अहम भूमिका है।

    इन पार्ट्स में होता है इस्तेमाल

    कारों में सेमीकंडक्टर इस्तेमाल हेड्स अप डिस्प्ले, ऑटोनॉमस ड्राइविंग ऐड, सेन्सर्स, सेलफोन और कम्यूनिकेशन इंटीग्रेशन के साथ उच्च दक्षता वाले इंजन के एलिमेंट्स में होता है। इसके साथ ही ड्राइवर असिस्टेंस, पार्किंग के लिए रियर कैमरा और सेंसर्स कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन चेंज असिस्ट, एयरबैग और इमरजें ब्रेकिंग में भी सेमीकंडक्टर की जरूरत होती है। आपको बता दें कि कार के इन पार्ट्स को और ज्यादा बेहतर और हाईटेक बनाने में सेमीकंडक्टर जरूरी भूमिका अदा करते हैं।