Hyundai Venue N-line के बारें में जानें ये खास बातें, देखें नियमित मॉडल से कितनी अलग
हुंडई वेन्यू एन लाइन को एन लाइन लोगो के साथ डार्क क्रोम ग्रिल मिलता है। स्किड प्लेट्स के साथ ट्वीक्ड बंपर और इसमें रेड आवेषण के साथ रूफ रेल भी मिलता है। इसमें एन ब्रांडिंग के साथ 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स का एक सेट भी मिलता है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल के दिनों में हुंडई इंडिया ने वेन्यू एन लाइन को 12.16 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। ये कुल दो वेरिएंट N6 और N8 में उपलब्ध है। कंपनी नई ह्युंडई सिग्नेचर आउटलेट्स में वेन्यू एन लाइन की पेशकश करती है। नए मॉडल को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें कई तरह की विशेषताएं हैं जो इसे नियमित मॉडल से अलग बनाती है।
एक्सटीरियर
आपको बता दे हुंडई वेन्यू एन लाइन को एन लाइन लोगो के साथ डार्क क्रोम ग्रिल मिलता है। स्किड प्लेट्स के साथ ट्वीक्ड बंपर और इसमें रेड आवेषण के साथ रूफ रेल भी मिलता है। इसमें एन ब्रांडिंग के साथ 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स का एक सेट भी मिलता है। वहीं इसमें रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स भी है। साइड सिल को लाल इंसर्ट से सजाया गया है ।
इंटिरियर
आपको बता दे इस गाड़ी में इंटीरियर के रूप में एथलेटिक रेड इंसर्ट के साथ ब्लैक इंटीरियर है। इसके साथ ही इसमें एन ब्रांडिंग के साथ फुल लेदरेट सीटें भी है। एन ब्रांडिंग के साथ थ्री-स्पोक लेदरेट स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है। वहीं एन ब्रांडिंग के साथ लेदरेट गियर नॉब और स्पोर्टी मेटल पैडल भी है।
फीचर्स
डैश कैम और स्टोरेज स्पेस के साथ स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट , इलेक्ट्रिक सनरूफ , पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, ऑटो एसी, लैंप, रियर एसी वेंट्स ,वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल,ग्लोवबॉक्स कूलिंग, फ्रंट और रियर यूएसबी टाइप-सी चार्जर भी इसमें मिलता है।
इंजन
हुंडई वेन्यू एन लाइन में 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई इंजन द्वारा संचालित है जो 6,000rpm पर 118bhp और 4,000rpm पर 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इंजन सेवन स्पीड डीसीटी यूनिट के साथ आता है। कंपनी ये दावा करती है की अपडेट सस्पेंशन सेटअप के साथ एक बेहतर ड्राइव अनुभव प्रदान करती है। जिसमे डंपिंग डाउन फोर्स में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।