Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत कुछ कहते हैं आपकी गाड़ी के Dashboard Symbols, दुर्घटना से बचना है तो जानें इनका सही मतलब

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 05:17 PM (IST)

    Know Meaning of Dashboard Symbols in Car ब्रेक ऑयल की कमी होना अपने आप में एक खतरे की घंटी है। इसलिए अगर आपके गाड़ी के डैशबोर्ड पर ऐसा साइन दिखाई दे तो ब्रेक ऑयल का लेवल जरूर चेक करें। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Know Meaning of Dashboard Symbols in Car: एक्सिडेंट से बचना है तो जानें इसका सही मतलब

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ड्राइवर अपनी सीट पर बैठे-बैठे पूरी गाड़ी पर निगरानी रख सके, इसको सुनिश्चित करने के लिए गाड़ियों में डैशबोर्ड लगाया जाता है। डैशबोर्ड सिंबल के माध्यम से गाड़ी के अंदर किस चीज की कमी है या फिर क्या फीचर ऑन है, सब रियल टाइम में पता चलता रहता है। ऐसे में आपको इनके बारे में जानना बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेक वार्निंग लाइट

    अगर आपकी गाड़ी के डैशबोर्ड में ब्रेक वार्निंग लाइट जलती रहती है तो समझ जाएं कि गाड़ी का ब्रेक फ्ल्यूड प्रेशर कम है। ब्रेक ऑयल की कमी होना खतरे की घंटी है। इसलिए अगर आपके गाड़ी के डैशबोर्ड पर ऐसा साइन दिखाई दे तो ब्रेक ऑयल का लेवल जरूर चेक करें। जब तक लेवल को आप मेंटेन नही कर लेते हैं, तब तक अपनी गाड़ी को नियंत्रण में रख कर ही ड्राइव करें।

    एयर बैग वार्निंग लाइट

    अगर इस तरह के साइन आपके डैशबोर्ड पर बना दिखाए दे रहा है तो आप फौरन समझ जाएं कि गाड़ी की सीट बेल्ट या फिर एयरबैग में कोई समस्या है। समय निकालकर इसको सर्विस सेंटर पर ले जाकर जरूर चेक करवाएं नहीं तो हादसे के समय भारी नुकसान हो सकता है। दुर्घटना के दौरान एयर बैग सेफ्टी फीचर में सबसे अधिक रोल प्ले करता है।

    Power steering warning light

    ये साइन बताता है कि आपके गाड़ी की पावर स्टीयरिंग खराब है। ऐसे में अपने सेफ्टी के लिए एक बार गाड़ी को बंद कर दें और 30 सेकेंड बाद फिर से गाड़ी को स्टॉर्ट करें, दोबारा वहीं साइन डैशबोर्ड पर दिखाई देता है तो आप इसे फौरन मकैनिक को दिखाएं। क्योंकि पावर स्टेरिंग अगर सही से काम नहीं करता है तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।