ट्रैफिक नियम के अलावा सड़क पर चलते समय इन बातों का भी रखें ध्यान, सुरक्षित होगा सफर
नाइट राइडिंग के दौरान बहुत से लोग हाई बीम पर गाड़ी चलाते हैं जिससे सामने से आ रही गाड़ियों को काफी दिक्कत होती है। हाई बीम का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर किया जाता है लेकिन अधिक विजिबिलीटी पाने के चक्कर में लोग हाई बीम का इस्तेमाल कर लेते हैं और उससे सामने से आ रही गाड़ियां कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाती है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। यातायात संकेत यानी कि Traffic Signs इस तरह से बनाए जाते हैं कि इन्हे किसी भी भाषा का या फिर बिना पढ़ा-लिखा आदमी भी समझ सके। Traffic Signs लोगों को दूर से भी महत्वपूर्ण संदेश देते हैं। अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परीक्षा देने की योजना बना रहे हैं तो आपको सभी Traffic Signs की समझ होनी चाहिए। यातायात नियमों के अलावा बहुत से ऐसे भी नियम होते हैं, जिनके हमे दैनिक जीवन में पालन करना चाहिए, जिससे आपकी ड्राइविंग एक्सपीरिएंस बेहतर तो होगी ही साथ ही साथ सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की भी हिफाजत होगी।
हार्न रूल
गाड़ियों में हॉर्न इसलिए दिया जाता है कि जरूरत पड़ने पर आप आगे वाली गाड़ी को संकेत दे सकें कि आप उनके पीछे आ रहे हैं या फिर ओवरटेक करने के लिए पास मांग रहे हैं। बहुत से लोग ट्रैफिक के दौरान मनमाने तरीके से हॉर्न बजाते हैं। ऐसे लोगों को सलाह दी जाती है कि ऐसा करने से बचें।
हाई बीम लाइट
नाइट राइडिंग के दौरान बहुत से लोग हाई बीम पर गाड़ी चलाते हैं, जिससे सामने से आ रही गाड़ियों को काफी दिक्कत होती है। हाई बीम का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर किया जाता है, लेकिन अधिक विजिबिलीटी पाने के चक्कर में लोग हाई बीम का इस्तेमाल कर लेते हैं और उससे सामने से आ रही गाड़ियां कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाती है।
जेब्रा क्रासिंग
आप अपनी गाड़ी को कभी भी जेब्रा क्रासिंग के पास से निकालें तो उसे धीमा कर लें। जेब्रा क्रासिंग का इस्तेमाल पैदल चल रहे यात्रियों का रोड चेंज करने के लिए किया जाता है।
हिल्स ड्राइव
अगर आप पहाड़ों पर अपनी गाड़ी लेकर जाते हैं तो सबसे पहले आपको एक योग्य ड्राइवर होना जरूरी है। पहाड़ों पर गाड़ी चलते समय ओवर स्पीड और ओवरटेकिंग से बचें।
ओवरटेकिंग
रोड पर अगर आप किसी अन्य वाहन से ओवरटेकिंग करने जा रहे हैं तो ऐसा सावधानी से करें। बहुत से लोग लेफ्ट साइड से ओवरटेकिंग करते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। ओवरटेकिंग करने के लिए राइट साइड का इस्तेमाल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।