Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में क्षमता से ज्यादा लोग बैठाने से होते हैं बड़े नुकसान, आज ही जान लीजिए

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jul 2021 12:23 PM (IST)

    Disadvantages of Overloading in Car कार की क्षमता से अधिक लोग उसमें बैठाना लोग एक मामूली बात समझते हैं। लेकिन यह कोई आम बात नहीं है और आपको इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। आइये आपको इसके नुकसान के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    कार में क्षमता से ज्यादा लोग बैठाने से होते हैं बड़े नुकसान

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत एक ऐसा देश है जहां देखा गया है कि बाइक हो या कार लोग जरूरत से ज्यादा सवारी बैठाने में कोई हर्ज नहीं समझते और बेझिझक अपने वाहन में ओवरलोडिंग कर लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कार हो या बाइक ओवरलोडिंग से नुकसान तो होते ही हैं साथ ही कोई बड़ी घटना भी घटने की पूरी संभावना रहती हैं। इस लिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीज़ें जिनकी वजह से आप किसी बड़ी घटना का शिकार हो सकते हैं। तो चलिये आपको बताते हैं ओवर लोडिंग से कार में क्या नुकसान हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन : कार में ओवर लोडिंग करने से सबसे बड़ा नुकसान उसके इंजन पर होता है। क्योंकि कार में क्षमता से ज्यादा लोग बैठाने से उसके इंजन पर दबाव पड़ता है। जिस वजह से इंजन इतना ज्यादा गर्म हो जाता है कि उसका माइलेज कम होने लगता है। ज्यादा समय तक कार में ओवरलोडिंग होने के कारण उसका इंजन डैमेज होने की पूरी संभावना होती हैं। इसलिए कार में क्षमता से अधिक लोग बैठने को किसी प्रकार की मामूली बात न समझें और इसे गंभीरता से लेना अनिवार्य है।

    सस्पेंशन : इसके अलावा जरूरत से ज्यादा लोग गाड़ी में बैठाने से कार के सस्पेंशन पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है और धीरे-धीरे ये कमजोर होने लगते हैं। न सिर्फ इतना बल्कि लंबे समय तक कार में ओवर लोडिंग होने से रास्ते में या कहीं भी कार का सस्पेंशन टूटने का खतरा भी बना रहता है और आप किसी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। यह भी एक बड़ा कारण हैं कि आपको कार में जरूरत से ज्यादा लोगों को नहीं बैठाना चाहिये।

    टायर्स : आपकी कार के टायर्स उसका एक अहम हिस्सा होते हैं, इसलिए आपको ध्यान देना चाहिये कि आप कार में ओवरलोडिंग न करें। इससे टायर्स पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे टायर्स जल्दी घिसते हैं और बार-बार कार पंक्चर भी हो जाती है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि टायर घिसने की वजह से आपको जल्दी-जल्दी कार के टायर्स को भी बदलवाना पड़ता है।