Move to Jagran APP

23km का माइलेज देने वाली Ford EcoSport BS6 की ये 5 बातें हैं खास

भारतीय बाजार में Ford EcoSport BS6 लॉन्च कर दी गई है यहां हम इस Compact Suv की पांच बड़ी बातें बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 10:04 AM (IST)Updated: Fri, 24 Jan 2020 10:04 AM (IST)
23km का माइलेज देने वाली Ford EcoSport BS6 की ये 5 बातें हैं खास
23km का माइलेज देने वाली Ford EcoSport BS6 की ये 5 बातें हैं खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी Ford EcoSport BS6 कार को इंडिया में लान्च किया है, जो की Ford की स्टाइलिस कारों में एक है। इस साल इंडिया में कई कारें लांन्च होने वाली हैं, जिसमें ये कार बाकी कारों को टक्कर देती नजर आएगी। अगर आप कार लेने का मन बना रहे हैं तो आपके पास इस नई कार का अच्छा ऑपशन है। Ford ने अपनी Ford EcoSport BS6 कार को 7 कलर्स में लॅान्च किया है। ये हैं Ford EcoSport BS6 कार की कुछ खास बातें जो इस कार के लॅान्च के साथ पता चलीं हैं।

loksabha election banner

Ford EcoSport BS6 कार डीजल और पेट्रोल दोनों में अपने माडल को लान्च कर रही है। वेरिएंट्स की बात की जाए तो Ford EcoSport BS6 अपने 4 वेरिएंट्स में बाजार में उतारी गई है। Ambiente, Trend, Titanium, Titanium+ चारों ही वेरिएंट्स के लुक्स काफी अच्छे हैं।

Ford EcoSport BS6 की इस कार में आटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, क्लाइमेट कंट्रोल जैसी तकनीकी सुविधाएं हैं। स्टाइलिस कारों में से एक Ford EcoSport BS6 में ड्राइवर और सवारियों की सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है। इस कार में 6 एयरबैग्स, इमरजेंसी असिसटेंस, रियर व्यू कैमरा, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार में कंफर्ट और कनवीनियंस का भी ख्याल रखा गया है, इस कार में 60/40 स्पिलट रियर सीट है जो कार को स्पेसियस बनाती है साथ ही इस कार में आटो डिमिंग मिरर और मल्टी कलर फुटवेल एमबियंट लाइटिंग है। इस कार में 23.0 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज मिलता है।

इंजन की बात करें तो Ford echo sport में 1498cc का इंजन दिया गया है, साथ ही Ford EcoSport BS6 में मैनुअल और आटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। Ford EcoSport BS6 की इस कार में 52 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी साथ ही 352 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

कीमत की बात की जाए तो Ford EcoSport BS6 की एक्स शोरुम कीमत 8 लाख से 11.8 लाख रुपये तक है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.