Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार का ब्रेकिंग सिस्टम अगर दे ऐसे संकेत, तो तुरंत करवाएं गाड़ी की सर्विस

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 07:13 AM (IST)

    अगर आपके कार का ब्रेकिंग सिस्टम सही से काम ना करें तो आपको कई तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।अगर आपके भी कार का ब्रेकिंग सिस्टम ऐसे संकेत देता है तो आज ही हो जाए सतर्क।

    Hero Image
    कार का ब्रेक ठीक है या नहीं , जानें डिटेल

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। किसी भी वाहन के लिए सबसे जरुरी होता है उसका ब्रेकिंग सिस्टम। आज हम आपको कुछ पांच ऐसे मुख्य टिप्स बताएंगे जिन्हें जानकर आप अपने कार के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में समझ जाएंगे। कहीं आपके कार का ब्रेकिंग सिस्टम देता तो नहीं संकेत तो ऐसे चलिए जानते हैं इन पॉइंट्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेक वार्निंग लाइट

    अगर आपकी कार है नई टेक्नोलॉजी से भरपूर तो ऐसे में आपके कार में जरूर होगी ब्रेक वार्निंग लाइट। यह लाइट तभी जलती है जब हाइड्रोलिक प्रेशर ब्रेकिंग सिस्टम के ऑप्टिमल प्रेशर से कम हो जाता है। इसके साथ ही अगर आपके कार के abs सिस्टम में कुछ गड़बड़ी होती है तभी एक इंडिकेटर के रूप में यह रोशनी देता है। इसलिए अगर आपके हैशबोर्ड पर ब्रेक वार्निंग लाइट दिखाई देती है तो यह आपको तुरंत सर्विस सेंटर पर अपनी कार की जांच करवा लेनी चाहिए।

    ब्रेक लगाते समय जोर से आवाज आना

    जैसे ही आप अपने कार का ब्रेक लगाते हैं उसमें से यदि जोर से आवाज आए तो इसका मतलब यह है कि आपके कार को तत्काल सर्विसिंग की जरूरत है। कभी-कभी यह शोध कार के पिछले ड्रम ब्रेक पर चिकनाई के कारण भी आ सकता है।जोर से ब्रेक लगाने की आवाज कार में ब्रेक पैड खराब होने के कारण भी आ सकती है। इसका कारण यह हो सकता है कि आपके ब्रेकिंग सिस्टम की हालत बहुत खराब है।

    ब्रेक लगाते समय ब्रेक का वाइब्रेट होना

    ब्रेक लगाते समय अगर स्टीयरिंग व्हील जब ब्रेक पेंडल में वाइब्रेशन या डगमगाहट सी महसूस हो तो इसका सिर्फ एक संकेत हो सकता है कि आपके गाड़ी का ब्रेक रोटार खराब हो चुका है । यह ब्रेक रोटार ब्रेकिंग सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। इसके साथ ही ब्रेक पैड वाहन को रोकने के लिए इन रोटेटिंग रोटार को ही पकड़ता है।

    स्पंजी ब्रेक

    अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ब्रेक पेंडल को हमेशा के समय से अधिक समय तक दबाना पड़ रहा है। तो इसका साफ यह संकेत हो सकता है कि आपकी कार के फ्लोर बोर्ड में ब्रेकिंग सिस्टम के अंदर हवा या नमी घुस चुकी है। ऐसे में ब्रेक को बार-बार पंप करने से सिस्टम से हवा के बुलबुले निकलते रहते हैं। अगर आपने इसको समय रहते ही ठीक नहीं कराया तो इससे मास्टर सिलेंडर के साथ ही समस्या खड़ी हो सकती है।

    ब्रेक लगाते समय आपके कार का एक तरफ खींच जाना

    जब आप ब्रेक लगा रहे हैं और अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपकी कार एक तरफ खींची जा रही है तो यह एक तरीके का संकेत हो सकता है कि आपकी कार में कैलीपरया फिर होस में गड़बड़ी है इसके एक नहीं कई संकेत हो सकते है। ऐसे में आपको तुरंत ही मैकेनिक से अपनी गाड़ी को चेक करवाना होगा।