Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Grand Vitara Sigma वेरिएंट कितना दमदार? बुकिंग कराने से पहले जान लें ये बातें

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 02:25 PM (IST)

    Maruti Grand Vitara को कंपनी ने कुल दो पावरट्रेन के विकल्पों के साथ पेश किया है। इसके कुल 6 वेरिएंट उपलब्ध है। वहीं ये दो हाइब्रिड पावरट्रेन में मौजूद है स्ट्रांग हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड। आज हम आपको Sigma से जुड़ी सभी जानकारियों के बारें में बताएंगे।

    Hero Image
    Maruti Grand Vitara Sigma वेरिएंट के बारें में जानें सबकुछ

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति ने हाल के दिनों में ही अपनी ग्रैंड विटारा से परदा उठाया था। वहीं आपको बता दें कंपनी की ये एसयूवी Hyundai Creta को टक्कर देने वाली है। ग्रैंड विटारा को कंपनी ने कुल दो पावरट्रेन के विकल्पों के साथ पेश किया है। इसके कुल 6 वेरिएंट उपलब्ध है। Sigma, Delta, Zeta, Alpha, Zeta+ और Alpha+। वहीं ये दो हाइब्रिड पावरट्रेन में मौजूद है, स्ट्रांग हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड। आज हम आपको Sigma से जुड़ी सभी जानकारियों के बारें में बताएंगे, तो चलिए देखते है कंपनी ने इसमें क्या-क्या खास दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा Sigma इंजन और ट्रांसमिशन

    आपको बता दें कंपनी ने इसका माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इसके इंजन में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसे स्मार्ट हाइब्रिड कहा जाता है। जो 100 bhp की पीक पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें कुल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। डेल्टा  के दूसरे वेरिएंट बाद इसे एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ किया जाता है।

    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा Sigma फीचर्स

    कंपनी ने इसके सिग्मा वेरिएंट में 17 इंच का टायर दिया गया है जिसमें फुल-व्हील कैप  भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें Zeta वैरिएंट और उससे ऊपर के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील मिलता है। इसके फीचर्स, की बात करें तो इसमें द्वि-हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, टर्न इंडिकेटर के साथ ओआरवीएम, ड्यूल टोन इंटीरियर, 4.2-इंच इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑडियो के लिए स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, कीलेस एंट्री, रिक्लाइनिंग रियर सीट और रियर एसी वेंट्स भी मिलता है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें  डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट सिस्टम मिलता है।

    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा Sigma की टक्कर

    भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की टक्कर किआ सेल्टोस, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक, और टोयोटा अर्बन क्रूजर hyryder से है। आपको बता दें कंपनी ने इसकी बुकिंग 11 जुलाई से शुरू की है और बुकिंग के बाद से ही 20,000 से अधिक की बुकिंग हो चुकी है।