इस लिमिट से ज्यादा पीकर चलाई गाड़ी तो हो जाएगी जेल, जानें कानून में कितना एल्कोहल लेने का नियम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबकि, ब्लड में एल्कोहर कंटेंट की लीगल लिमिट प्रति 100 ml ब्लड में 0.03 फीसद या 30 mg है। इससे ज्यादा अगर एल्कोहल मात्रा पाई जाती है तो सजा भुगतनी पड़ सकती है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में शराब पीकर गाड़ी चलाना प्रतिबंधित है। कुछ बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस के पास बाकायदा एक मशीन भी होती है जिसके जरिए वो आसानी से चेक कर सकते हैं कि कार चलाने वाले व्यक्ति ने कितनी मात्रा में एल्कोहल पी रखी है। यानी एक निश्चित मात्रा तक शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन जैसे ही आप इस लिमिट को क्रॉस करेंगे आपको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस भी ऐसा इसलिए करती है क्योंकि वह शराब के कारण हो रहे एक्सिडेंट को रोक सके क्योंकि भारत में इसका आंकड़ा सबसे ज्यादा है। हर साल करीब 1.34 लाख लोगों के हुए एक्सिडेंट में 70 फीसद सिर्फ शराब की वजह से मारे जाते हैं।
भारत के कई शहरों में 'डॉन्ट ड्रिंक एंड ड्राइव' के पोस्टर भी लगाए गए हैं और इसे रोकने के लिए रातों में पुलिस की ओर से चेक प्वाइंट्स भी लगाए जाते हैं। देश के कानून में एल्कोहल लिमिट से बाहर होना सबसे सख्त कानून है। इसके बावजूद भी यहां रोड एक्सिडेंट और शराब पीकर हो रहे एक्सिडेंट दूसरे देशों की तुलना में काफी ज्यादा है। आज हम अपनी इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं कि कितनी मात्रा में एल्कोहल पीकर गाड़ी चलाना आपको भारी पड़ सकता है।
कानून कितनी है एल्कोहल की लिमिट:
बता दें कि किसी भी तरह का एल्कोहल पीकर ड्राइवर करना खतरनाक हो सकता है। पुलिस भी ब्रेथलाइजर की मदद से बल्क एल्कोहल कंटेंट (BAC) को चेक करती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबकि, ब्लड में एल्कोहर कंटेंट की लीगल लिमिट प्रति 100 ml ब्लड में 0.03 फीसद या 30 mg है।
ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़े जाने पर मिलेंगी ये सजा:
अगर किसी व्यक्ति के 100 ml ब्लड में BAC की मात्रा 30 mg से ज्यादा है तो उस पर मोटर व्हीकल एक्ट सेक्शन 185 के तहत जुर्माना और सजा होगी। इसमें 6 महीने की जेल या 2 हजार रुपये का जुर्माना या दोनों शामिल है। अगर यही अपराध तीन साल के भीतर दूसरी बार होता है तो 2 साल की जेल या 3,000 रुपये जुर्माना या दोनों हो सकता है।
कितना होती हैं एल्कोहल की मात्रा
ब्लड में एल्कोहल की मात्रा दो चीजों से फैलती है। एक ज्यादा पीना और दूसरा शरीर में पानी की मात्रा कम होना। आमतौर पर देखें तो एक बीयर की पाइंट में 300ml बीयर होती है जिसमें सिर्फ 13.2ml (4 फीसद) एल्कोहल रहता है। वहीं, रेग्युलर व्हीस्की 30ml में 12.9ml (43 फीसद) और रेग्युलर वाइन की 100ml में 12ml (12 फीसद) एल्कोहल होता है।
एल्कोहल पीने के कितनी देर बाद करें ड्राइव:
वर्जिनिया टेक यूनिवर्सिटी के अध्ययन में बताया गया है कि कितना एल्कोहल लेने से बल्ड एल्कोहल कंटेंट का हिस्सा कितना होता है। बीयर की दो पाइंट में 600ml, लार्ज व्हीस्की में 60ml और वाइन के दो ग्लास में 200ml होती है। अध्ययन में पाया गया कि शरीर में करीब 9.5ml का एल्कोहल उतरने में 1 घंटे का वक्त लगता है। यानी आपको पाइंट बीयर पीने के बाद कम से कम 90 मिनट का इंतजार करना होगा। वहीं, लार्ज व्हीस्की पीने के बाद 3 घंटे तक रुकना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।