Kinetic Green ला रही है 3 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, पहला इस फेस्टिव सीजन में होगा लॉन्च
Kinetic Green अपने लोकप्रिय E-Luna के बाद अगले 18 महीनों में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें से पहला स्कूटर इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगा जिसमें पुराने और नए फीचर्स का मिश्रण होगा। इसमें टीएफटी डिस्प्ले आईओटी टेक्नोलॉजी और जिओ थिंग्स का स्मार्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एक बड़ा नाम बनना है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की जानी-मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Kinetic Green अब अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर आने वाली है। कंपनी अपने E-Luna जैसी सफल स्कूटर के बाद अलगे 18 महीनों में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन तीन में से एक स्कूटर को इस फेस्टिव सीजन में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि काइनेटि ग्रीन के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे होने वाले हैं?
कैसी होगा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर?
Kinetic Green की पहली नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पुराने जमाने की झलक और मॉडर्न फीचर्स का कॉम्बीनेशन देखने के लिए मिलेगा। इसमें TFT डिस्प्ले, IoT टेक्नोलॉजी और Jio Things के साथ मिलकर बना स्मार्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म देखने के लिए मिलेगा। इसमें अलग-अलग बैटरी ऑप्शन, फास्ट चार्जिंग और स्मार्ट कनेक्टिविटी समेत और भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। कंपनी ने स्कूटर को डिजाइन करने करने के लिए इटली की मशहूर Torino Design के साथ हाथ मिलाया है, ताकि वह फ्यूचरिस्टिक दिखाई दें। इतना ही नहीं इसमें बड़ा बैटरी पैक भी देखने के लिए मिल सकता है, जो ज्यादा दूरी की ड्राइविंग रेंज देगा।
कंपनी की योजना
- Kinetic Green के सीईओ डॉ. सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी के मुताबिक, कंपनी अब Born Electric स्कूटर्स की एक नई रेंज के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी के पास EV डिज़ाइन, इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स में गहरी विशेषज्ञता है। E-Luna और पहले लॉन्च हुई स्कूटर्स की 80,000 यूनिट्स बिकने के बाद कंपनी का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है।
- कंपनी के पास मजबूत मैन्युफैक्चरिंग बेस और पूरे देश में 400 एक्सक्लूसिव डीलर्स का नेटवर्क है। 2024-25 में भारत में 11.5 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बिके हैं, और अनुमान है कि आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटर का हिस्सा 15% से बढ़कर 70% तक पहुंच सकता है। ऐसे में Kinetic Green इस तेजी से बढ़ते मार्केट में बड़ा नाम बनकर उभरने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- Kinetic का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च; iQube, Chetak, Ola, Rizta को मिलेगी कड़ी टक्कर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।