Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेट्रो लुक में आया Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कौन-सा वेरिएंट खरीदना फायदेमंद?

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 04:38 PM (IST)

    काइनेटिक ने अपनी लोकप्रिय 2-स्ट्रोक स्कूटर DX का इलेक्ट्रिक वर्जन Kinetic DX Electric लॉन्च किया है। यह दो वेरिएंट DX और DX Plus में उपलब्ध है। DX की एक्स-शोरूम कीमत 111499 रुपये और DX Plus की 117499 रुपये है। DX में 102 किमी की रेंज और DX Plus में 116 किमी की रेंज मिलती है। दोनों वेरिएंट में कई समान फीचर्स भी हैं जैसे कि कीलेस ऑपरेशन और रिवर्स मोड।

    Hero Image
    Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए कीमत, फीचर्स और वेरिएंट

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। काइनेटिक ने हाल ही में अपनी पॉपुलर 2-स्ट्रोक स्कूटर DX का इलेक्ट्रिक वर्जन Kinetic DX Electric को लॉन्च किया है। इसे दो वेरिएंट में लाया गया है, जो DX और DX Plus है। इसमें से DX की एक्स-शोरूम कीमत 1,11,499 रुपये और DX Plus की एक्स-शोरूम कीमत 1,17,499 रुपये है। हम यहां पर आपको इन दोनों ही वेरिएंट के बारे में विस्तार में बता रहे हैं। इसके साथ ही बता रहे हैं कि कौन-सा वेरिएंट खरीदना ज्यादा फायदेमंद होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kinetic DX

    Kinetic DX

    1. इसके दोनों वेरिएंट का डिजाइन एक जैसा है, बस इसमें लोवर वेरिएंट में '+' ब्रांडिंग नहीं दी गई है। इसे केवल दो कलर ऑप्शन ब्लैक और सिल्वर में लॉन्च किया गया है। इसमें एक ऑफबोर्ड चार्जर दिया गया है, जिसे आपको इसे अलग से साथ ले जाना होगा। इसमें 2.5kWh का बैटरी पैक दी गई है, लेकिन इसे अलग तरह से ट्यून किया गया है। इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज में 102 किमी की दूरी आसानी से तय करेगी। इसमें लगा हुआ मोटर 4.7kw की पावर जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है।
    2. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला LCD डिस्प्ले मिलता है। इसे मूल 2-स्ट्रोक काइनेटिक स्कूटर के कंसोल जैसा दिखने के लिए बनाया गया है। इसमें प्लस वेरिएंट जितने फैंसी सुविधाएं नहीं दी गई है।

    Kinetic DX Plus

    Kinetic DX

    1. इसमें लोवर वेरिएंट से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इस पांच कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है, जो Red, Blue, White, Black और Silver है। इसमें भी वही मोटर दी गई है, जो DX वेरिएंट में मिलती है। इसे थोड़ा ज्यादा पावर देने के लिए ट्यून किया गया है, जो 4.8kW पावर है। इसमें दी गई बैटरी 116 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।
    2. इसमें ऑनबोर्ड चार्जर दिया जाता है, जो स्कूटर को सीधे सॉकेट में प्लग कर सकते हैं। इसमें चार्जिंग केबल एप्रन से ही बाहर आती है, जिससे अंडरसीट स्टोरेज पर कोई असर नहीं पड़ता है।
    3. इस वेरिएंट में टेलीकाइनेटिक फीचर्स जैसे कई मॉडर्न कनेक्टिविटी सुविधाएं दी जाती है। इसमें ट्रैकिंग फीचर्स, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, गाइड मी होम, सीट और चार्जर खोलने का स्विच, जियो-फेंसिंग अलर्ट, डेटा एनालिटिक्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    दोनों में मिलते हैं ये समान फीचर्स

    फीचर्स DX+ DX
    चार्जर का प्रकार ऑन-बोर्ड चार्जर (Easy Charge) ऑफ-बोर्ड चार्जर
    अनुमानित रेंज प्रति चार्ज 116 किमी 102 किमी
    पीक पावर 4.8kW 4.7kW
    टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा 80 किमी/घंटा
    बॉडी सुपर स्ट्रांग मेटल बॉडी सुपर स्ट्रांग मेटल बॉडी
    हेडलाइट LED इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ LED इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ
    DRL क्रिस्टल LED मोनोग्राम क्रिस्टल LED मोनोग्राम
    इलुमिनेटेड ब्रांडिंग LED विज़र और टेल लैंप LED विज़र और टेल लैंप
    डिस्प्ले 8.8-इंच आइकॉनिक 8.8-इंच आइकॉनिक
    हज़ार्ड स्विच हां हां
    लंबी सीट (लंबाई) 714mm 714mm
    अंडरसीट स्टोरेज 37 लीटर 37 लीटर
    इज़ी की ट्रूली कीलेस टेक्नोलॉजी ट्रूली कीलेस टेक्नोलॉजी
    इज़ी फ्लिप ऑटो ओपनिंग फुटरेस्ट ऑटो ओपनिंग फुटरेस्ट
    क्विक चार्ज 0-80% 3 घंटे 3 घंटे
    बैटरी क्षमता स्थापित क्षमता - 2.5 kWh, अधिकतम क्षमता - 2.6 kWh स्थापित क्षमता - 2.5 kWh, अधिकतम क्षमता - 2.6 kWh
    सिस्टम एफिशिएंसी 60V 60V
    वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन IP 67 IP 67
    मोटर BLDC हब BLDC हब
    राइडिंग मोड्स रेंज । पावर । टर्बो रेंज । पावर । टर्बो
    क्रूज़ कंट्रोल हां हां
    पार्क रीजन K-कोस्ट टेक K-कोस्ट टेक
    पार्क असिस्ट रिवर्स रिवर्स
    हिल होल्ड हां हां
    फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक टेलिस्कोपिक
    रियर सस्पेंशन एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर
    फ्रंट ब्रेक 220mm डिस्क 220mm डिस्क
    रियर ब्रेक 130mm ड्रम - कॉम्बी 130mm ड्रम - कॉम्बी
    फ्रंट टायर 100/80 - 12 ट्यूबलेस 100/80 - 12 ट्यूबलेस
    रियर टायर 100/80 - 12 ट्यूबलेस 100/80 - 12 ट्यूबलेस
    व्हीलबेस 1314mm 1314mm
    ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm 165mm
    ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हां हां
    टेलीकाइनेटिक फीचर्स
    मेरे काइनेटिक को ढूंढें हां नहीं
    मेरे काइनेटिक को ट्रैक करें हां नहीं
    चोरी-रोधी अलर्ट हां नहीं
    घर तक मार्गदर्शन हां नहीं
    सीट और चार्जर खोलना हां नहीं
    जियो-फेंसिंग अलर्ट हां नहीं
    डेटा विश्लेषण हां नहीं
    और भी बहुत कुछ हां नहीं

    Kinetic DX इलेक्ट्रिक के दोनों वेरिएंट में कई फीचर्स एक जैसे मिलते हैं। इसमें सस्पेंशन सेटअप, पहिए, ब्रेक और यहां तक कि बैटरी पैक भी साझा किए गए हैं. वेरिएंट में कीलेस ऑपरेशन, रिवर्स मोड, क्रूज़ कंट्रोल और एक फुटपेग ओपनिंग लीवर जैसे फीचर्स एक जैसे मिलते हैं। इसके साथ ही दोनों में ही रेंज, पावर और टर्बो तीन राइडिंग मोड भी मिलत हैं। स्कूटर में 37-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Kinetic DX का इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला, लिस्ट में Vida VX2, Activa e, Rizta, iQube, Chetak शामिल