Kia Syros आज हुई पेश, यहां जानिए बुकिंग और डिलीवरी कब से होगी शुरू
Kia Syros Unveiled Today किआ साइरोस आज भारत में पेश हुई। इसने 6 वेरिएंट में ग्लोबल डेब्यू किया है। इसमें दो इंजन ऑप्शन दिया गया है। सात ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) ऑप्शन भी मिलेगा। Kia Syros की कीमतों का खुलासा कंपनी जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कर सकती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia Syros को 19 दिसंबर को भारत में पेश किया गया है। इसे 6 वेरिएंट में लाया गया है, जो HTK, HTK (O), HTK Plus, HTX, HTX Plus और HTX Plus (O) है। कंपनी की तरफ से इसके सभी फीचर्स का खुलासा कर दिया गया है, लेकिन अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। कंपनी इसे साल 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं कि Kia Syros की बुकिंग और डिलीवरी कब से शुरू होगी और यह किन फीचर्स के साथ भारत में पेश हुई है।
Kia Syros: दो इंजन ऑप्शन
किआ साइरोस को भारत में दो इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है, जो 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इसका 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन (MT), डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
Kia Syros: इंटीरियर
- इसमें लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन ब्लैक और ग्रे केबिन थीम दिया गया है। केबिन में 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग थीम और डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
- इसके साथ ही किआ साइरोस में डुअल 12.3-इंच टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले, 5-इंच की ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन और 8-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, आगे और पीछे की तरफ वेंटिलेटेड सीट और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
Kia Syros: सेफ्टी फीचर्स
- इसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है। इसमें किया कनेक्ट 2.0 के साथ कनेक्टिविटी को शामिल करके सुरक्षा को बढ़ाता है। एसओएस आपातकालीन सहायता, रियल टाइम डायगोनोस्टिक और चोरी हुए वाहन की ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसके साथ ही इसे ADAS लेवल 2 से लैस किया गया है, जिसमें 16 ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स मिलते हैं। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा और स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है।
Kia Syros: बुकिंग और डिलीवरी
किआ साइरोस को आज पेश किया गया। इस दौरान कंपनी की तरफ से बताया गया कि साइरोस की बुकिंग को 3 जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। वहीं, इसकी डिलीवरी को फरवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। इसकी कीमतों का खुलासा जनवरी 2025 में किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।