Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Sportage: सामनें आई किआ की सबसे चर्चित एसयूवी, जर्मनी, अमेरिका और चीन के डिजाइन सेंटर में हुई तैयार, जानें क्या है इस कार में खास

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jun 2021 09:45 AM (IST)

    भारती में किआ के अगले प्रोडक्ट के बारे में बता करें तो कंपनी ने हाल ही में Soul नाम को ट्रेडमार्क किया है। माना जा रहा है कि यह एक इलक्ट्रिक कार होगी ...और पढ़ें

    Hero Image
    किआ की यह कार चर्चा का विषय बनी हुई है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Sportage Revealed:  दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ कॉर्पोरेशन ने अपनी नई प्रीमियम 5-सीटर एसयूवी स्पोर्टेज को पेश कर दिया है। किआ के नए डिजाइन फिलोस्फी के तहत स्पोर्टेज को एक नया रेडिकल एक्सटीरियर मिलता है।  जानकारी के लिए बता दें, स्पोर्टेज कोरिया, जर्मनी, अमेरिका और चीन में किआ के मुख्य वैश्विक डिजाइन नेटवर्क का एक परिणाम है। आइए विस्तार से बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें कि आखिर क्यों किआ की यह कार चर्चा का विषय बनी हुई है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन में मिलने वाले खास बदलाव: Kia Sportage किआ के नए 'ओपोजिट्स यूनाइटेड' के तहत डिजाइन किए गए नए किआ EV6 के बाद यह दूसरा प्रोडक्शन मॉडल है। जिसमें इस इलेक्ट्रिक कार के 'बूमरैंग' हेडलाइट्स, बूटलिड और प्रमुख स्पॉइलर को शामिल किया गया हैं। इस पांचवीं पीढ़ी की स्पोर्टेज एसयूवी में स्पोर्टेज एक्स-लाइन वर्जन को भी शामिल किया जाएगा। वहीं इसमें विशेष डिज़ाइन के साथ  फ्रंट बम्पर, ग्लॉस ब्लैक फ़िनिश, बड़े रूफ बार और अधिक स्पष्ट रियर स्पॉइलर को शामिल किया गया है। Kia Sportage की फ्लोटिंग साइडलाइन अब पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी है, क्योंकि यह धीरे-धीरे पीछे की तरफ उठती हुई डी पिलर के टॉप पर पहुंचती है।

    डिजाइन को लेकर चर्चा में यह कार: अब तक आप समझ गए होंगे कि इस कार की सबसे खास बात इसका डिजाइन है, कंपनी के ग्लोबल डिजाइन सेंटर के हेड और वाइज प्रेसिडेंट करीम हबीब ने बताया कि "स्पोर्टेज को फिर से शुरू करने से हमारी प्रतिभाशाली डिजाइन टीमों को कुछ नया करने का जबरदस्त मौका मिला। ऑल-न्यू स्पोर्टेज के साथ, हम केवल एक कदम आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे, बल्कि एसयूवी वर्ग में एक अलग स्तर पर आगे बढ़ना चाहते थे।

    किआ की भारत में अपकमिंग कार: किआ ने 2022 स्पोर्टेज के अंदर पारंपरिक गियर लीवर को रोटरी गियर सेलेक्टर के साथ बदल दिया है। गियर में ड्राइविंग मोड का विकल्प, सीटों के हीटिंग और वेंटिलेशन कंट्रोल भी दिया गया है। भारती में किआ के अगले प्रोडक्ट के बारे में बता करें तो कंपनी ने हाल ही में Soul नाम को ट्रेडमार्क किया है। वहीं रिपोर्ट पर विश्वास करें तो माना जा रहा है, कि यह एक इलक्ट्रिक कार होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।