Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Sonet facelift इन बदलावों के साथ 14 दिसंबर को मारेगी एंट्री, लॉन्च से पहले कई डिटेल्स आई सामने; देखें वीडियो

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 05:00 PM (IST)

    Kia India ने आगामी Sonet Facelift SUV के कुछ टीजर वीडियो साझा किए हैं। वीडियो से पता चला है कि नई सोनेट अपडेटेड फ्रंट फेस के साथ आएगी जिसमें एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल यूनिट का नया सेट कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं। नई किआ सोनेट के इंटीरियर में भी कई बदलाव होंगे। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Kia Sonet facelift 14 दिसंबर को लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia India ने इस महीने के अंत में Sonet सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट संस्करण को पेश करने की तैयारी कर रही है। कोरियाई ऑटो दिग्गज 14 दिसंबर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर 2024 Sonet facelift SUV का अनावरण करेगी। आधिकारीक लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    Kia India ने आगामी Sonet Facelift SUV के कुछ टीजर वीडियो साझा किए हैं। वीडियो से पता चला है कि नई सोनेट अपडेटेड फ्रंट फेस के साथ आएगी, जिसमें एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल यूनिट का नया सेट, कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं। इस एसयूवी में दोबारा डिजाइन किए गए अलॉय व्हील भी मिलेंगे जिनकी माप 16 इंच होगी।

    यह भी पढ़ें- 2024 Maruti Suzuki Swift हाइब्रिड इंजन के साथ देगी 24 KMPL का जबरदस्त माइलेज, इंजन डिटेल्स आई सामने

    इंटीरियर 

    नई किआ सोनेट के इंटीरियर में भी कई बदलाव होंगे। इसमें नया 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जो नई सेल्टोस एसयूवी के साथ भी पेश किया गया है। अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से पता चलता है कि नई सोनेट Lavel 1 ADAS तकनीक के साथ आएगी। ये वही ADAS पैक होने की संभावना है, जिसे Kia Seltos SUV के नवीनतम संस्करण के साथ पेश किया जाता है।

    कलर ऑप्शन

    नई सोनेट मैट एडिशन के अलावा 10 कलर ऑप्शन के साथ आ सकती है। इसमें सेल्टोस की तरह नया प्यूटर ऑलिव एक्सटीरियर कलर थीम मिलेगा। नई सोनेट में 360 डिग्री कैमरा,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 3 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स के साथ अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे।

    इंजन विकल्प

    हुड के तहत, किआ अपनी नई सोनेट को पेट्रोल और डीजल इंजन के समान सेट के साथ पेश करेगी। छह ट्रिम्स में फैली सोनेट तीन इंजन विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट भी शामिल है। यह इंजन किआ के 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएगा।

    1.0-लीटर यूनिट, जो नई सोनेट के साथ पेश की जाने वाली सबसे छोटी इकाई है, 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। किआ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी जारी रखेगी।

    यह भी पढ़ें- Car Safety Tips: चलते-चलते गाड़ियों में क्यों लग जाती है आग? जानिए इसके पीछे की असली वजह