Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Seltos X-Line मॉडल लॉन्च से पहले हुआ पेश, शानदार लुक के साथ मिल सकते हैं कई खास फीचर्स

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 11:25 AM (IST)

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सेल्टोस एक्स-लाइन ऑफ-रोड रैली कॉन्सेप्ट को 2019 में LA ऑटो शो में भी प्रदर्शित किया गया था। इस यूएस-स्पेक कॉन्सेप्ट मॉडल में रैली लाइट कस्टम एलॉय व्हील पर ऑफ-रोड टायर और एक फ्रंट-माउंटेड विंच दिया गया था।

    Hero Image
    कंपनी ने अभी तक X-Line के तकनीकी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Seltos X-Line revealed: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ अपनी लोकप्रिय सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक नया वर्जन बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस नए वेरिएंट को सेल्टोस एक्स-लाइन कहा जा र​हा है, जिसे कंपनी ने पेश कर दिया है। Seltos X-Line  मॉडल पहले से ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जानकारी के लिए बता दें, X-Line को पहले भी 2020 ऑटो एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन फॉर्म में पेश किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि सेल्टोस एक्स-लाइन ऑफ-रोड रैली कॉन्सेप्ट को 2019 में LA ऑटो शो में भी प्रदर्शित किया गया था। इस यूएस-स्पेक कॉन्सेप्ट मॉडल में रैली लाइट, कस्टम एलॉय व्हील पर ऑफ-रोड टायर और एक फ्रंट-माउंटेड विंच दिया गया था। वहीं भारतीय-स्पेस सेल्टोस एक्स-लाइन डार्क मैट फ़िनिश के साथ आती है, जो इसे स्टैंडर्ड सेल्टोस की तुलना में देखने में अधिक अग्रेसिव बनाती है। कंपनी ने अभी तक मॉडल के तकनीकी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने इसे लॉन्च किया जाएगा। 

    मैट शेड में एक नए डार्क फिनिश के अलावा, नई सेल्टोस एक्स-लाइन को कुछ विज़ुअल ट्विक्स प्राप्त हुए हैं। इसके गनमेटल ग्रे फिनिश में कुछ हिस्सों पर ब्लैक ग्लॉसी ट्रीटमेंट मिलता है जो हल्के-लाल हाइलाइट्स के साथ मौजूद है। इसके अलावा फ्रंट पर एक नया चमकदार ब्लैक ग्रिल है जो अब स्मोक्ड इफेक्ट के साथ हेडलाइट्स से घिरा हुआ है। नीचे की ओर, फ्रंट बम्पर को भी रीमास्टर्ड किया गया है और इसमें हल्के-लाल हाइलाइट्स दिखाई दे रहे हैं।

    साइड प्रोफाइल की बात करें तो कार को हल्के-लाल हाइलाइट्स के साथ नए एलॉय व्हील मिलते हैं जो एसयूवी के निचले बॉडी बेसलाइन पर भी पाए जा सकते हैं। साथ ही इसमें अब नए ग्लॉसी ब्लैक ORVMs शामिल किए गए हैं। वहीं रियर में स्मोक्ड एलईडी टेललाइट्स दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner