Kia Seltos दो ट्रिम और 8 वेरिएंट में होगी लॉन्च, सभी के फीचर्स हुए लीक
Kia Motors ने पहले की इस बात की पुष्टि कर दी है कि अकमिंग Kia Seltos भारत में दो ट्रिम - Tech Line और GT Line में उपलब्ध होगी
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Motors ने पहले की इस बात की पुष्टि कर दी है कि अकमिंग Kia Seltos भारत में दो ट्रिम - Tech Line और GT Line के साथ कुल 8 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। Kia Seltos की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी इसे 22 अगस्त 2019 को लॉन्च करने जा रही है और लॉन्च से पहले ही इन दोनों ट्रिम्स में मिलने वाले वेरिएंट्स की जानकारियां लीक हो गई हैं। Seltos में तीन इंजन विकल्प के साथ चार ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा। Seltos की Tech Line (HT) में 5 वेरिएंट्स - E, K, K+, X और X+ दिए जाएंगे। वहीं, GT Line में तीन वेरिएंट्स - K, X और X+ दिए जाएंगे। टॉप स्पेसिफिकेशन HT X+ में पेट्रोल विकल्प नहीं दिया जाएगा। वहीं, GT X+ में ऑटोमैटिक विकल्प देने की संभावना नहीं है।
इसमें GT Line में सिर्फ 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT से लैस होगा। यह इंजन 140 PS की पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा कंपनी Tech Line में 115PS और 144 Nm टॉर्क वाला 1.5 लीटर पेट्रोल और 115Ps और 250 Nm टॉर्क वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन देगा। पेट्रोल इंजन 6-स्पीड MT और CVT के साथ आएगा। वहीं, डीजल इंजन 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के साथ आएगा।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Kia Seltos के सभी वेरिएंट्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर सेंसर्स, ABS के साथ EBD और फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। तो आइए जानते हैं, किस वेरिएंट में कंपनी क्या फीचर्स शामिल करेगी।
Kia Seltos HT E
यह बेस-स्पेक वेरिएंट है और इसकी कीमत भी कम होगी।
एक्सटीरियर - इसमें 16-इंच के व्हील्स के साथ कवर्स, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटेना, रियर स्पॉयलर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, डुअल रियर मफ्लर डिजाइन दिया जाएगा।
इंटीरियर - रियर AC वेंट्स
कंफर्ट - टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स
इन्फोटेनमेंट एंड ऑडियो - ऑडियो सिस्टम, UVO लाइट कनेक्टिविटी फीचर्स
Kia Seltos HT K
इसके फीचर्स और डिटेल्स हमारे पास फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन K वेरिएंट में अतिरिक्त एक अधिक उपयुक्त इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा जा सकतका है। यह Seltos के लॉन्च होने के कुछ महीने बाद एंट्री-लेवल वेरिएंट बन सकता है। यह इससे पिछले वाले वेरिएंट से एक वेरिएंट पहले है।
इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो Android Auto और Apple CarPlay से लैस होगा।
Kia Seltos HT K+
यह Seltos Tech Line ट्रिम का मिड-स्पेक वेरिएंट होगा। इसके अलावा यह डीजल ऑटोमैटिक पावरट्रेन चुनने के लिए एंट्री प्वाइंट भी है। इसमें पुराने वेरिएंट से ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे।
एक्सटीरियर - LED DRLs, 16-इंच 5-स्पोक एलॉय, UV-कट ग्लास
इंटीरियर - LED मूड साउंड लाइटिंग, रियर सनशेड कर्टेन
कंफर्ट - क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट की एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, ड्राइवर-साइड विंडो वन टच अप-डाउन के साथ एंटी-पिंच, डीजल-ऑटोमैटिक विकल्प
सेफ्टी - ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
Kia Seltos HT X
X ऐसा वेरिएंट होगा जो कि Kia Seltos के लगभग सभी फीचर्स को कवर करेगा। प्री-लॉन्च डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इसमें डीजल-ऑटोमैटिक पावरट्रेन का विकल्प ना देकर पेट्रोल-ऑटोमैटिक विकल्प दिया जाएगा। इसमें पुराने वेरिएंट से ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे।
एक्सटीरियर - LED लाइटबार, LED हेडलैंप्स, LED फॉग लैंप्स, 10-स्पोक 17-इंच एलॉय, LED टेल लैंप्स और हल्का क्रोम का इस्तेमाल मिलेगा।
इंटीरियर - एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट सीटबेल्ट हाईट एडजस्टर, लैदर अपहोलस्ट्री, 60:40 स्पिलिट फोल्ड रियर बेंच, 32-डिग्री तक रियर सीट रिक्लाइनिंग
कंफर्ट - टेलिस्कॉपिक-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटो AC, स्मार्ट एयर प्योरिफायर, रियर चार्जिंग प्वाइंट के साथ मोबाइल होल्डर, पेट्रोल-ऑटोमैटिक ऑप्शन, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग
सेफ्टी - चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स, ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो IRVM
इन्फोटेनमेंट एंड ऑडियो - 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, UVO कनेक्ट रेंज वाला कनेक्टेड कार फीचर्स
Kia Seltos HT X+
यह Kia Seltos का टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट होगा और यह सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध नहीं होगा। इसमें पुराने वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे।
इंटीरियर - 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ
कमफर्ट - 7-इंच मल्टी-इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग पैड
सेफ्टी - फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
इन्फोटेनमेंट एंड ऑडियो - Bose ऑडियो सिस्टम के साथ 8-स्पीकर्स
Tech Line के टॉप वेरिएंट HT X+ में कुछ Kia Seltos के GT Line में मिलने वाले बेहतर फीचर्स शामिल नहीं होंगे। चलो अब बात करतें हैं 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाले इस GT ट्रिम के वेरिएंट की।
Kia Seltos GT K
यह एंट्री-लेवल वेरिएंट होगा जिसमें 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा और यह Tech Line HT X फीचर्स के लगभग समान है।
एक्सटीरियर - 16-इंच एलॉय, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटेना, रियर स्पॉयलर, फ्रंट एंड रियर स्किड प्लेट, डुअल रियर मफ्लर डिजाइन, LED लाइट बार, LED DRLs, LED हेडलैंप्स, LED टेल लैंप्स, LED फॉग लैंप्स, हल्के क्रोम
इंटीरियर - रियर AC वेंट्स, LED मूड साउंट लाइटिंग, फ्रंट सीटबेल्ट हाइट एडजस्टर, लैदर अपहोलस्ट्री, 60:40 स्पिल्ट फोल्डिंग रियर सीट्स, 32-डिग्री तक रियर सीट रिक्लाइन, रियर सनशेड कर्टेन
कंफर्ट - टिल्ट एंड टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो AC, रियर चार्जिंग प्वाइंट के साथ मोबलाइल होल्डर, स्मार्ट एयर प्योरिफायर
इन्फोटेनमेंट एंड ऑडियो - 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ Android Auto और Apple CarPlay, UVO Lite
सेफ्टी - चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, ऑटो IRVM, ऑटो वन-टच अप-डाउन विंडो के साथ एंटी-पिच, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स
Kia Seltos GT X
यह एक ऐसा वेरिएंट है जिसमें डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा और इसमें काफी सारे सेफ्टी फीचर्स और कंफर्ट्स दिए जाएंगे। इसमें पुराने वेरिएंट से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।
एंक्सटीरियर - 17-इंच स्पोर्टी एलॉय, UV-कट ग्लास
इंटीरियर - एम्बिएंट लाइटिंग
कंफर्ट - 8-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, 7-इंच मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले, पेट्रोल-ऑटोमैटिक विकल्प, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग, वायरलेस चार्जिंग पैड, स्मार्ट की एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, रेन-सेसिंग वाइपर्स, 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन विकल्प, रोड ग्रिप कंट्रोल, ड्राइविंग मोड्स
सेफ्टी - 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
इन्फोटेनमेंट एंड ऑडियो - 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, UVO कनेक्ट
Kia Seltos GT X+
यह सेफ्टी फीचर्स, परफॉर्मेंस और कंफर्ट के हिसाब से Kia Seltos का टॉप वेरिएंट होगा। हालांकि, ऐसा लगता है कि Hyundai की तरह Kia भी इसे ऑटोमैटिक विकल्प के साथ पेश नहीं करेगी। इसमें पुराने वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा फीचर्स होंगे।
इंटीरियर - सनरूफ
कंफर्ट - वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
सेफ्टी - फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक्टिव रियर व्यू कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ब्लाइंट-व्यू मॉनिटर
इन्फोटेनमेंट एंड ऑडियो - Bose ऑडियो सिस्टम के साथ 8-स्पीकर्स
स्रोत: Cardekho
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।