Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Seltos आज होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा आपके लिए खास

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Aug 2019 07:10 AM (IST)

    Kia Seltos भारत में आज लॉन्च होने जा रही है। हालांकि कंपनी ने इसे कुछ महीनों पहले ही भारत में पेश कर दिया था लेकिन उस समय इसकी कीमत पर से पर्दा नहीं हटाया गया था

    Kia Seltos आज होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा आपके लिए खास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Seltos भारत में आज लॉन्च होने जा रही है। Kia Motors की भारत में यह पहला प्रोडक्ट है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता ने अपनी पहली SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2018 Auto Expo में सबसे पहले पेश किया था। हालांकि, कंपनी ने इसे कुछ महीनों पहले ही भारत में पेश कर दिया था, लेकिन उस समय इसकी कीमत पर से पर्दा नहीं हटाया गया था। ऐसे में Kia Seltos में क्या खास होगा डालते हैं एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स- Kia Seltos में 10.25-इंच का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें 7.0-इंच कलर डिस्प्ले का कलस्टर इंस्ट्रूमेंट दिया गया है। इसका सिस्टम Android Auto और Apple Carplay को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 8-स्पीकर सेटअप के साथ Bose साउंड सिस्टम दिया गया है।

    पावरट्रेन- Kia Seltos तीन पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ आएगी। इनमें 1.4-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। तीनों ही मोटर BS-6 नॉर्म्स पर काम करेंगे।

    ड्राइविंग मोड्स- Kia Seltos तीन ड्राइव मोड्स ऑप्शन के साथ आएगी। इनमें Normal, Eco और Sports शामिल है। इसमें आपको तीन ट्रैक्शन मोड मिलेंगे। इनमें Mud, Snow/wet और Sand शामिल है।

    सेफ्टी फीचर्स- Kia Seltos व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम (BAS) और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस SUV में 6 एयरबैग्स के साथ ISO-Fix चाइल्ड सीट एंकर फीचर मिलेंगे।

    कीमत- Kia Motor ने अपनी Kia Seltos की कीमतों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 11 से 15 लाख रुपये के बीच होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner