Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kia Seltos Diesel IMT वैरिएंट भारत में हो सकता है लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 08:41 AM (IST)

    Kia Seltos साल 2022 में डीजल इंजन के साथ IMT वैरिएंट में आने की योजना बना रही है। कीमत की बात करें तो Kia Seltos Diesel IMT की कीमत Seltos MT वैरिएंट से 50 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है।

    Hero Image
    IMT वैरिएंट में आने वाली है Kia Seltos की नई कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Seltos को इंडियन मार्केट में काफी पसंद किया जाता है, क्योंकि 2019 अगस्त में लॉन्च इस कार ने सीधा मुकाबला भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Hyundai Creta से इस अक्टूबर को किया था। अब कंपनी अपनी Seltos को और भी आधुनिक बनाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने Kia Seltos डीजल इंजन के साथ iMT वैरिएंट के साथ अगले साल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्या है IMT वैरिएंट

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे Kia Seltos HTK+ वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि iMT यानी Intelligent Manual Transmission में क्लच लैम मैनुअल गियरबॉक्स के लैस होता है, जिसमें सेंसर और एक्चुएटर्स होते हैं।

    फीचर्स:

    Seltos HTK+ के फीचर्स की बात करें तो, ट्रिम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, बेज सीट अपहोल्स्ट्री, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और एक पावर्ड सनरूफ के साथ आता है। आपको बता दें,Kia Seltos इंडियन मार्केट में फिलहाल पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी है। वहीं किआ के मॉडल्स की बात करें तो, Kia Seltos HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX(O) और GTX+ ट्रिम लेवल में 18 वेरिएंट्स की कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच आता है।

    कीमत:

    कीमत की बात करें तो, आगामी नए किआ सेल्टोस डीजल आईएमटी वैरिएंट का अधिक विवरण अभी सामने नहीं आया है। हालाँकि, इसे HTK+ ट्रिम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। वर्तमान में, iMT गियरबॉक्स केवल HTK+ 1.5L पेट्रोल वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12.29 लाख रुपये है। डीजल iMT वैरिएंट की कीमत इसके मैन्युअल समकक्ष की तुलना में लगभग 50,000 रुपये अधिक होने की संभावना है। फिलहाल Seltos HTK+ मैनुअल 13.19 लाख रुपये में उपलब्ध है। एसयूवी मॉडल लाइनअप 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये के अंदर आता है। उपरोक्त सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।