Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Seltos में हुए साइलेंट अपडेट, बदला इंजन; मिला नया फीचर

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 05:48 PM (IST)

    Kia Seltos को नए इंजन ऑप्शन और फीचर के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने अपडेट के साथ इसकी कीमतों में भी इजाफा किया है। 2023 Kia Carens में क्या कुछ नया मिलेगा। आइए जानते हैं इस लेख में.. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Hero Image
    2023 Kia Seltos update, know all details here

    नई दिल्ली ऑटो डेस्क। कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Seltos में साइलेंट अपडेट किए हैं। अपडेट के बाद कंपनी ने Kia Seltos में आने वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन बंद कर दिया है। इसी वर्ष अप्रैल माह से शुरू होने वाले आरडीआई उत्सर्जन मानकों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किआ द्वारा किए गए इस साइलेंट अपडेट के बाद अब Seltos 1.5 लीटर टर्बो पेट्रॉल व 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भारतीय बाजार में सेल की जाएगी। क्या है पूरी खबर, आइए विस्तार से जानते हैं..

    इंजन में हुआ बड़ा बदलाव  

    अपडेट के बाद  2023 Kia Seltos अब केवल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आएगी। अब इसका 1.5 लीटर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 6 स्पीड मैनुअल व सीवीटी विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन पहले से मौजूद 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर व नए 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स के साथ आएगा। कंपनी ने 6-स्पीड डीजल मैनुअल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को आरडीआई उत्सर्जन मानकों के चलते बंद कर दिया। 

    मिलेगा ये नया फीचर 

    नई Kia Seltos को कंपनी ने एक बहुत जरूरी फीचर के साथ उतारने का फैसला किया है। नए इंजन विकल्प के साथ आने वाली किआ सेल्टॉस में स्टार्ट/स्टॉप बटन को स्टैंडर्ड कर दिया गया है। इस फीचर के आने के बाद कार की फ्यूल एफीशियंसी बढ़ जाएगी। रेड लाइट या जाम की स्थिति में चालक गाड़ी को आसानी से स्टॉप व स्टार्ट कर सकेगा। 

    बढ़ गई कीमत 

    इंजन अपडेट के बाद Kia Seltos कीमतों में भी इजाफा किया गया है। कंपनी ने अलग-अलग वेरियंट की कीमतों में अधिकतम 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। 2023 Kia Seltos की एक्स शोरूम कीमतों की बात करें तो इसका बेस मॉडल 10.89 लाख रुपए से शुरू होगा और इसका टॉप वेरियंट 19.65 लाख रुपये तक जाएगा। 

    जल्द देखने को मिलेंगे और भी बदलाव  

    वर्ष की दूसरी तिमाही में Kia Seltos के फेसलिफ्ट को पेश किए जाने की खबर है। अनुमान है कि जून माह के अंत तक कंपनी नई किआ सेल्टॉस (फेसलिफ्ट) को आकर्षक डिजाइन और एडास जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। फेसलिफ्ट के बाद इसकी कीमतों में भी इजाफा होने की उम्मीद है।  

    पिछले 3 वर्षों से कायम है बादशाहत 

    भारतीय कार बाजार में किआ करेंस पिछले 3 वर्षों से मौजूद है। कंपनी प्रतिवर्ष Kia Seltos की लगभग 2.5 लाख से अधिक यूनिट सेल कर देती है। बाजार में इसकी भारी मांग होने की वजह से मौजूदा समय में इस पर 3 माह से ऊपर का वेटिंग पीरियड है। अगर आप इसे खरीदने का मन बनाते हैं तो लगभग 2 से 3 महीने का इंतजार करना पड़ेगा।