Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Seltos facelift अगले महीने देगी दस्तक, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 06:14 PM (IST)

    Kia Seltos facelift ये मॉडल वैश्विक-कल्पना सेल्टोस फेसलिफ्ट से प्रेरणा लेता है। नए स्पाई शॉट्स के अनुसार सेल्टोस फेसलिफ्ट में आगे की ओर एक बड़ा टाइगर नोज ग्रिल मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ खास मिल सकता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Kia Seltos facelift launch in next month, know what will be special in it

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। किआ सेल्टोस भारतीय बाजार में अगस्त 2019 से बिना किसी बड़े अपडेट के बिक्री के लिए उपलब्ध है। जबकि भारत में सल्टोस की शुरुआत को मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट से हुई थी। किआ सेल्टोस को पिछले साल 2022 लॉस एंजिल्स ऑटो शो में एक नया रूप मिला, जिसमें बाहर, अंदर, साथ ही साथ कुछ फीचर्स में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मॉडल वैश्विक-कल्पना सेल्टोस फेसलिफ्ट के सामान्य हो सकता है

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीद ये लगाई जा रही है कि ये मॉडल वैश्विक-कल्पना सेल्टोस फेसलिफ्ट से प्रेरणा लेता है। नए स्पाई शॉट्स के अनुसार , सेल्टोस फेसलिफ्ट में आगे की ओर एक बड़ा 'टाइगर नोज' ग्रिल मिलेगा, जिसके दोनों ओर थोड़े से डिजाइन किए गए हेडलैंप होंगे और एलईडी डीआरएल लाइट अब ग्रिल में होगी।  सेल्टोस फेसलिफ्ट के पिछले हिस्से में नई एलईडी टेल लाइट्स मिलने की उम्मीद है, जो टेलगेट की चौड़ाई के साथ-साथ डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के साथ जुड़ी हुई हैं।

    इंटीरियर

    अंदर की तरफ , इस कार में आपको कई अपडेट मिलेगें। इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन - इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर  एक सनरूफ, ADAS सेफ्टी फीचर , अधिक कनेक्टेड फीचर्स , इत्यादि शामिल हो सकते हैं।

    इंजन

    इसमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन के बंद होने के बाद भारत में वर्तमान में सेल्टोस को पावर देने वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन हैं, जो 140 पीएस पावर देते हैं। हालांकि सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर मिलने की उम्मीद है, जो 160 PS बनाता है, वही इंजन जो Carens के साथ है। ये इंजन जीटी लाइन ट्रिम से लैस हो सकता है। सेफ्टी फीचर्स के रूप में इस कार में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन-एवॉयडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे शानदार फीचर मिल सकते हैं। इसकी कीमत  10.69 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.39 लाख रुपये के बीच हो सकती है।