Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किआ सेल्टोस और किआ कार्निवल की ये डीजल वेरिएंट हुआ बंद, जानें डिटेल्स

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 20 Feb 2022 09:14 AM (IST)

    किआ ने अपनी सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट को बंद कर दिया है। वहीं कंपनी ने किआ कार्निवल के बेस वेरिएंट को भी बंद कर दिया है। ग्राहक जो डीजल और ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन चाहते हैं उनके पास टॉप सेल्टोस की टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस एटी खरीदने का विकल्प अभी भी है।

    Hero Image
    किआ सेल्टोस और किआ कार्निवल की ये डीजल वैरिएंट हुआ बंद

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो कंपनियां मार्केट की डिमांड के आधार पर अपनी कारों के वेरिएंट लाइन-अप को नियमित रूप से संशोधित करती हैं। इसी संसोधन का हिस्सा बनते हुए किआ ने अपनी सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट को बंद कर दिया है। इसके साथ-साथ कंपनी ने किआ कार्निवल के बेस वेरिएंट, जो 7-सीटर के साथ आता है इसे भी बंद करने की फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने क्यों लिया बंद करने का फैसला

    इन दोनों कारों को बंद करने के पीछे की वजह को कंपनी ने अभी तक खुल के नहीं बताया है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि इन कारों घटती डिमांड के चलते कंपनी ने ये फैसला लिया होगा। रिपोर्ट्स की माने तो सेल्टोस की जिस डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट को बंद किया गया है कंपनी उसकी जगह पर डीजल आईएमटी एचटीके+ वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अपने डीलर्स से इन वेरिएंट्स की बुकिंग नहीं लेने को कहा है। केवल इन्वेंट्री में इकाइयां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

    Kia Seltos की डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट का बंद होने का मतलब है कि डीजल-ऑटो के कॉम्बो को HT लाइन से हटा दिया गया है। बंद किया गया संस्करण पहले 14.25 लाख रुपये में उपलब्ध था। अब किआ सेल्टोस के ग्राहक जो डीजल और ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन चाहते हैं, उनके पास टॉप सेल्टोस की टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस एटी खरीदने का विकल्प अभी भी है, जिसकी बाजार में कीमत 17 लाख 95 हजार रुपये है। इसका अलावा अगर ग्राहक दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो, उन्हें आईएमटी वेरिएंट के लॉन्च होने का इंतजार करना पड़ेगा। इसे पेट्रोल iMT वैरिएंट के समान HTK+ वैरिएंट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। सेल्टोस आईएमटी डीजल एचटीके+ टॉप-स्पेक जीटीएक्स+ एटी में अपग्रेड करने के विकल्प की तुलना में काफी सस्ता होगा। इसकी संबंधित मैन्युअल संस्करण की तुलना में लगभग 50 हजार रुपये अधिक होने की उम्मीद है।