Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KIA ने बढ़ाए seltos, sonet, carens के दाम, कीमत में हुई 1 लाख तक की बढ़ोतरी

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 09:52 AM (IST)

    अगर आप किआ की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अब अपने बजट को बढ़ाना होगा। कंपनी ने साल 2023 में पहली बार कीमत में बढ़ोतरी की है।वहीं 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरीएंट्स 25000 रुपये मंहगी हो गई है।

    Hero Image
    KIA hikes prices of seltos, sonet, carens by up to Rs 1 lakh

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किआ ने इंडियन मार्केट में काफी जल्दी अपना नाम बना लिया है। अगर आप अब किआ की कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अब अपने बजट को बढ़ाना होगा। क्योंकि भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी ने अब अपने कुछ कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है। आपको बता दे किआ इंडिया ने अपने चुनिंदा मॉडल्स के दाम में 1 लाख रुपये तक की कीमत बढ़ाई है। कंपनी ने साल 2023 में पहली बार कीमत में बढ़ोतरी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPV

    कारेन्स एमपीवी के सभी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वेरीएंट्स की क़ीमत में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, वहीं 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरीएंट्स 25,000 रुपये मंहगी हो गई है। डीजल वेरिएंट्स की एक्स -शोरुम कीमत 45,000 रुपये बढ़ा दी गई है। किआ कारेन्स की नई एक्स-शोरूम क़ीमत अब 10.20 लाख रुपये बढ़ा दी गई है। 10.20 लाख रुपए से 18.45 लाख रुपए के बीच इसकी कीमत है।

    KIA Sonet

    आपको बता दे कॉरेन्स की तरह किआ सोनेट के नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट 20,000 रुपये तक महंगी है और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल ट्रिम्स 25,000 रुपये मंहगा है। वहीं डीजल वेरिएंट्स की कीमत 40,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। किआ सोनेट की शुरुआती कीमत अब 7.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

    KIA Seltos

    किआ सेल्टोस 1.5-लीटर डीज़ल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल के तीन इंजन में आती है। इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 50 हाजर रुपये अधिक हुई है। वहीं अब पेट्रोल वेरिएंट के लिए 20 हजार रुपये और टर्बो-पेट्रोल वर्ज़न्स के लिए 40,000 रुपये अधिक खर्च करना होगा। किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत अब 10.69 लाख रुपये है।

    KIA EV9 

    आपको बता दें कंपनी ने पहली बार किआ EV9 की कीमत में बढ़ोतरी की है। जिससे अब GT लाइन और GT लाइन एडब्ल्यूडी वेरीएंट्स 1 लाख रुपये तक महंगी हो गई है। इसके अलावा किआ इंडिया आने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में 11 जनवरी को नई-जनरेशन किआ कार्निवल और किआ EV9 कॉन्सेप्ट को भी दिखाएगी।

    ये भी पढ़ें-

    चोर नहीं उठा सकते आपकी बाइक, लगाए ये गार्ड जानें इसके फायदे

    2 लाख रुपये से कम कीमत में खरीदें Maruti Suzuki Wagon R, साथ में मिलेंगे ये ऑफर

    comedy show banner
    comedy show banner