Move to Jagran APP

Kia Carnival भारत में Auto Expo 2020 में होने जा रही है लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Kia Carnival के फ्रंट में सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल के साथ बड़े स्वेप्टबैक हेडलैंप्स दिए गए हैं जो कि प्रोजेक्टर लाइट्स और LED रनिंग लैंप्स के साथ आएगी

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 06 Jan 2020 05:56 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jan 2020 05:56 PM (IST)
Kia Carnival भारत में Auto Expo 2020 में होने जा रही है लॉन्च, जानें क्या होगा खास
Kia Carnival भारत में Auto Expo 2020 में होने जा रही है लॉन्च, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Motors ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वह भारतीय बाजार में अपना दूसरा मॉडल Carnival को लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी इस प्रीमियम MPV को 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च करेगी यानी 5 फरवरी 2020 को इसे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में यह Toyota Innova Crysta को कड़ी टक्कर देगी, जो कि इस सेगमेंट में बेस्ट-सेलिंग कार है। डाइमेंशन की बात करें तो यह Innova Crysta से 380.5 mm लंबी, 154 mm चौड़ी और 311 mm ज्यादा व्हीलबेस के साथ आती है। मगर यह Innova Crysta के मुकाबले 55 mm छोटी है। Carnival का अनुपात एक वैन की तरह दिया गया है जो कि स्लाइडिंग दरवाजों के साथ आता है।

loksabha election banner

Kia Carnival के फ्रंट में सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल के साथ बड़े स्वेप्टबैक हेडलैंप्स दिए गए हैं जो कि प्रोजेक्टर लाइट्स और LED रनिंग लैंप्स के साथ आएगी। इसके साथ ही फ्रंट बंपर पर बड़े एयर-डैम के साथ सी-शेप्ड एक्सटेंशन के साथ राउंड फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं। केबिन की बात करें तो Kia Carnival के टॉप-एंड वेरिएंट की दूसरी पंक्ति में लग्जरी कैप्टन सीटें दी गई हैं और इसमें रियर सीटों पर एक एंटरटेनमेंट पैकेज भी दिया गया है। इसके अलावा इस MPV में दो सनरूफ भी दिए जाएंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर BS6 डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 197 bhp की पावर और 440 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। इसमें खास बात यह है कि Kia Carnival भारत में मौजूदा जनरेशन के साथ ही आएगी। कंपनी कोई नई जनरेशन का मॉडल नहीं उतारेगी। Carnival की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में कर रही है। भारतीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है, जो कि Innova Crysta की 24 लाख रुपये कीमत से काफी महंगी होगी। मगर कंपनी इसमें कई सारे प्रीमियम फीचर्स और सुविधाजनक टेक्नोलॉजी शामिल करेगी।

ये भी पढ़ें:

65km की रेंज वाले Hero के इस Electric Scooter खरीदने पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

भारत आ रही दुनिया की सबसे सस्ती Electric Car, एक बार चार्ज होकर चलेगी 351 km


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.