Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens की कीमतों में 1 अक्टूबर से हो सकती है बढ़ोतरी, जानिए जेब पर कितना पड़ेगा असर

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 01:59 PM (IST)

    Kia carens को वेरिएंट के हिसाब से 15000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक महंगा किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो ये एमपीवी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले कनेक्टेड कार तकनीक कीलेस गो क्रूज कंट्रोल वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स वायरलेस फोन चार्जिंग रियर-व्यू कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Kia Carens के दामों में 1 अक्टूबर से बढ़ोतरी होने वाली है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KIa India अगले महीने अपनी पॉपुलर एमपीवी Kia Carens के दामों में बढ़ोतरू कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इसे वेरिएंट के हिसाब से 15,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक महंगा कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि किआ कैरेंस को प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी, लग्जरी (ओ) और लग्जरी प्लस वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    Kia Carens का इंजन

    किआ कैरेंस के 2023 मॉडल को एक नया इंजन, गियरबॉक्स और उपकरण सूची में मामूली अपडेट मिला है। कैरेंस का महत्वपूर्ण अपडेट एक नया 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन पुराने 1.4-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह लेता है।

    अन्य दो इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं। गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है।

    Kia Carens के फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो ये एमपीवी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार तकनीक, कीलेस गो, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर-व्यू कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस है।

    वहीं, सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, हिल स्टार्ट व डिसेंट कंट्रोल और टीपीएमएस शामिल हैं।

    इन्हे देती है टक्कर

    जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, किआ कैरेंस को प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी, लग्जरी (ओ) और लग्जरी प्लस वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका टॉप-स्पेक लग्जरी प्लस एकमात्र वेरिएंट है, जो 6 और 7-सीटर दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जबकि अन्य सभी ट्रिम्स 7-सीटिंग में उपलब्ध हैं।

    किआ कैरेंस का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति सुजुकी एक्सएल6, हुंडई अल्कजार, महिंद्रा मराजो और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।