Kia Carens Price Hike: किआ कैरेंस खरीदना है पहले चेक करें कीमत, इतने रुपये बढ़े दाम
Kia Carens Price Hike वाहन निर्माता किआ ने अपने कैरेंस MPV की कीमतों को बढ़ा दिया है। बता दें कि आठ महीनों में कैरेंस की कीमतों में यह दूसरी बार बढ़ोतरी ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Carens Price Hike: अगर आप इन दिनों किआ कैरेंस MPV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ कैरेंस MPV की कीमतों को 50,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि इस साल यह किआ कैरेंस की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले इस MPV की कीमतों को 70,000 रुपये से बढ़ाया गया था। भारत में कैरेंस के अलावा किआ के सेल्टोस, सोनेट और कार्निवल को भी खूब पसंद किया जाता है।
Carens की है भारी डिमांड
बड़ी गाड़ियों की लिस्ट में कैरेंस को भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। भारत में सेमीकंडक्टर की कमी के कारण इस एमपीवी को खरीदने पर आपको इसकी डिलीवरी के लिए करीब 17 महीने तक इंतजर करना पड़ेगा।
kia Carens की कीमत
कीमत में हुई बढ़ोतरी की बात करें तो नई लिस्ट के मुताबिक, किआ ने वेरिएंट के हिसाब से कीमत में 50,000 तक की बढ़ोतरी की है। अधिकांश वेरिएंट की कीमत में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। टॉप-एंड डीजल 6AT लग्जरी प्लस 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये से बढ़कर 17.99 लाख (एक्स-शोरूम) होगी।
kia Carens का पावरट्रेन
किआ कैरेंस के पावरट्रेन में तीन इंजन विकल्प देखने को मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन उपलब्ध है।
इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113bhp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन 113bhp की पावर के साथ 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका तीसराइंजन विकल्प 1.4-लीटर वाला टर्बो पेट्रोल वेरिएंट है, जो 138bhp की पावर और 242Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
किआ कैरेंस की परफॉर्मेंस
kia Carens MPV को जबर्डसर प्रदर्शन करने के लिए इसके पेट्रोल इंजन में इसके इंजन में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को लगाया गया है, जबकि डीजल इंजन छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और छह-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, टर्बो पेट्रोल इंजन इंजन में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या पैडल शिफ्टर्स के साथ सात-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) विकल्प के साथ आता है।
(ये जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। पूरी डिटेल्स जानने के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।)
ये भी पढ़ें-
गाड़ी की टंकी में पड़ा तेल भी हो सकता है खराब, इतने दिन नहीं बदला तो लग सकती है हजारों की चपत
सर्दियों में बाइक चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, मुश्किल में डाल सकती है जरा-सी चूक, जानें कैसे


.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।