Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Clavis EV की भारत में बिक्री शुरू, जानिए वेरिएंट्स, फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    किआ ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक MPV Kia Carens Clavis EV लॉन्च की है। यह दो बैटरी विकल्पों के साथ आती है 42 kWh जो 404 किमी की रेंज देती है और 51.4 kWh जो 490 किमी की रेंज देती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये है। इसमें 100kW DC फास्ट चार्जर से 39 मिनट में 10-80% चार्ज किया जा सकता है।

    Hero Image
    भारत में किआ की नई इलेक्ट्रिक MPV Carens Clavis EV लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में किआ ने अपनी पहली भारत में बनी इलेक्ट्रिक MPV, Kia Carens Clavis EV को लॉन्च कर चुकी है। यह भारत में मिलने वाली गिनी-चुनी इलेक्ट्रिक MPVs में से एक है। इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स दिया गया है। इसके साथ ही इसकी कीमत भी बाकी इलेक्ट्रिक MPV से काफी कम ही है, जिसकी वजह से यह काफी किफायती भी है। आइए जानते हैं इसके अलग-अलग वेरिएंट्स, कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Clavis EV की कीमत

    Kia Carens Clavis EV

    Carens Clavis EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये रखी गई है और टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 24.49 लाख रुपये तक जाती है।

    वेरिएंट कीमत (रुपये में)
    HTK+ 17.99 लाख
    HTX 20.49 लाख
    HTX Extended Range 22.49 लाख
    HTX+ Extended Range 24.49 लाख

    Kia Carens Clavis EV बैटरी ऑप्शन

    Kia Carens Clavis EV

    इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, जो 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी है। इसकी 42 kWh बैटरी 404km की ARAI क्लेम रेंज देती है। इसमें लगा हुआ मोटर 135hp की पावर और 255 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी बड़ी बैटरी 51.4 kWh फुल चार्ज में 490km की रेंज देती है। इसका मोटर 171 hp की पावर और 255 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह महज 8.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। चार्जिंग की बात करें, तो 100kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 39 मिनट में 10-80% चार्ज किया जा सकता है।

    Kia Carens Clavis EV का वेरिएंट-वाइज फीचर्स

    Kia Carens Clavis EV

    HTK+ : सिर्फ 42 kWh बैटरी ऑप्शन

    1. LED हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स और टेल-लैंप्स
    2. एक्टिव एयर फ्लैप्स
    3. 16-इंच ग्लास ब्लैक अलॉय व्हील्स
    4. ड्यूल-टोन इंटीरियर (ब्लैक-बेज) फैब्रिक और सेमी-लेदर सीट्स
    5. 12.25-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    6. पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल
    7. इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
    8. फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर कैमरा

    Kia Carens Clavis EV

    HTX : 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी ऑप्शन

    1. 64-कलर एंबियंट लाइटिंग
    2. ड्यूल-टोन लेदर स्टीयरिंग व्हील
    3. पैनोरमिक सनरूफ
    4. UV कट ग्लास, ऑटो IRVM
    5. केबिन एयर प्यूरीफायर
    6. लेवल 2 ADAS (20 फीचर्स)
    7. 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग

    Kia Carens Clavis EV

    HTX ER : सिर्फ 51.4 kWh बैटरी ऑप्शन

    1. 17-इंच अलॉय व्हील

    HTX+ ER : सिर्फ 51.4kWh बैटरी ऑप्शन

    1. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
    2. 4-वे पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट
    3. रेन सेंसिंग वाइपर्स
    4. बोस का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम
    5. V2L (व्हीकल टू लोड) फीचर

    Kia Carens Clavis EV

    Carens Clavis EV कलर ऑप्शन

    1. ऑरोरा ब्लैक पर्ल
    2. ग्लेशियर व्हाइट पर्ल
    3. ग्रेविटी ग्रे
    4. इम्पीरियल ब्लू
    5. आइवरी सिल्वर मैट
    6. प्युएटर ऑलिव

    Kia Carens Clavis EV

    इंटीरियर में HTK+ वेरिएंट में ब्लैक-बेज थीम दी गई है, जबकि HTX और HTX+ में नेवी ब्लू-बेज लेदर अपहोल्स्ट्री मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Kia Carens Clavis EV के बेस वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर

    comedy show banner