Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawa 42 Bobber Black Mirror Edition कितनी खास? आसान भाषा में समझें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 04:22 PM (IST)

    42 बॉबर ब्लैक मिरर में क्रोम फ्यूल टैंक है जो मोटरसाइकिल के लुक को और भी स्टाइलिश बनाती है। इसके अलावा 42 बॉबर में अब ट्यूबलेस टायरों के साथ डुअल-टोन अलॉय व्हील लगे हैं। गियर और इंजन कवर को भी नया डिज़ाइन दिया गया है। इस बीच साइड पैनल अपनी काली फिनिश को बरकरार रखता है और 42 बॉबर लेबल को प्रमुखता से प्रदर्शित करता है।

    Hero Image
    Jawa 42 Bobber इस खास एडिशन में आया

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जावा मोटरसाइकिल ने कल यानी 7 सितंबर को ब्लैक मिरर वेरिएंट पेश किया था, जिसके बाद जावा लवर्स इस बाइक के बारे में खासियत को जानने के लिए बेताब हैं। इस बाइक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भी जावा बाइक के इस एडिशन को खरीदने जा रहे हैं और इसके बारे में थोड़ा डिटेल में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं, यहां आपको जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर एडिशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    क्लासिक लुक में आने वाली इस बाइक की कीमत ₹2.25 लाख की एक्स-शोरूम है। ये अपने वेरिएंट में सबसे टॉप मॉडल में जगह बनाए हुए है। इसमें कई बदलाव किया गया है। आप ये भी कह सकते हैं कि कंपनी ने इस वेरिएंट कई एडवास एलिमेंट को जोड़ा है। कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा, निर्माता ने इंजन को भी बढ़ाया और दोबारा पेश किया है।

    Jawa 42 Bobber Black Mirror Edition फीचर्स

    42 बॉबर ब्लैक मिरर में क्रोम फ्यूल टैंक है, जो मोटरसाइकिल के लुक को और भी स्टाइलिश बनाती है। इसके अलावा, 42 बॉबर में अब ट्यूबलेस टायरों के साथ डुअल-टोन अलॉय व्हील लगे हैं। गियर और इंजन कवर को भी नया डिज़ाइन दिया गया है। इस बीच, साइड पैनल अपनी काली फिनिश को बरकरार रखता है और "42 बॉबर" लेबल को प्रमुखता से प्रदर्शित करता है।

    कितना दमदार इसका इंजन?

    इंजन की बात करें तो इसमें 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर कॉन्फ़िगरेशन है, जो 29.49 bhp की मैक्सिमम पावर और 32.7 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो अब स्लिप और असिस्ट क्लच से लैस है।